PALI SIROHI ONLINE
बाली। पातावा खेतलाजी मंदिर की मौसमी बारीश से गिरी झाडी को मिरगेश्वर पंचायत के सरपंच छैल सिंह चौहान ने ने मानवीय सरोकार निभाते हुए जेसीबी की मदद से झाड़ियां हटवाई ।
बाली। पातावा – बारवा कच्चे मार्ग पर स्थित खेतलाजी मंदिर की मौसमी बारीश से झाडी गिरने से कल रास्ता हुंआ था बंध, मिरगेश्वर ग्राम पंचायत के सरपंच श्री छैल सिंह चौहान को वह उप सरपंच गोमाराम चौधरी को हनवंत सिंह पातावा ने फोन जानकारी दी गई की इस जगह पर झाडी गिरने रास्ता अवरोध हो गया है उनोने ग्राम पंचायत से जेसीबी भेज कर रास्ते से झाडी हटाई।