PALI SIROHI ONLINE
धनला-जागुंदा गांव स्थित बगेची में मीणा 52 गांव मीणा समाज कांठा परगना के समाजबंधुओं की बैठक रविवार को हुई। आयोजन से जुड़े मुकेश मीणा कोटड़ी ने बताया कि बैठक में समाज के आगामी कार्यक्रमों तथा सामाजिक उन्नति और शैक्षिक विकास सहित समाज विकास के विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में कालूराम कोटडी, मांगीलाल, प्रकाश, शेषाराम, चेनाराम, धीराराम, भंवरलाल, गणेश सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे।