PALI SIROHI ONLINE
मगरतलाव में किसान के खेत में लगी आग, मौके पर पहुंचा दमकल,प्रशासन,
पेड़ों सहित खड़ी व कटी घास जलकर खाक, दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू,
संवाददाता – जगदीश शर्मा कोलर पाली,
कोलर पाली – शनिवार को जिले की देसूरी उपखंड के मगरतलाव पंचायत मुख्यालय पर एक किसान के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से लगभग दो-तीन बीघा में खड़ी घास व लगभग एक ट्रोली कटा चारा घास सहित कई पेड़ पौधे जलकर खाक हो गए,
मगरतलाव ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच भूपेंद्र सिंह सोलंकी, मगरतलाव पुलिस चौकी के जवान हरलाल सिंह व बिजली कार्मिक श्रवण कुमार सरगरा ने बताया कि शनिवार शाम लगभग तीन बजे के आसपास मगर तालाव निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र हुकम सिंह राजपूत के खेत पर अचानक किसी अज्ञात कारणों से आग लगने की सूचना पर सभी मौजूद ग्रामीण मौके पर दौड़े,
सोलंकी की सूचना पर मगरतलाव चौकी का जवान हरलाल सिंह ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी व बिजली विभाग कार्मिक योगेंद्र व श्रवण तुरंत मौके पर पहुंचकर बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता अशोक कुमार को इसकी सूचना दी, कनिष्ठ अभियंता ने तुरंत कार्मिकों से कहकर बिजली आपूर्ति ठप करवाई,
साथ ही कहा कि मौके पर कोई बिजली का तार टूटा हो तो इसकी जांच करो, जांच करने पर मौके पर बिजली का कोई तार वहां टूटा हुआ नहीं पाया गया।
सोलंकी ने मगरतलाव पटवारी मांगीलाल बिश्नोई को भी इस घटना से अवगत करवाया।
साथ ही हरलाल सिंह ने दमकल आने से पूर्व गौरी शंकर शर्मा से पानी का टैंकर मंगवा कर ग्रामीण उदय सिंह राजपूत, पुखाराम मेघवाल, कैलाश माली के साथ ही ग्रामीणों की मदद से दमकल पहुंचने से पुर्व ही काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया था , तत्पश्चात दमकल ने मौके पर पहुंचकर आज को पूर्ण रूप से बुझाया।
पाली से संवाददाता जगदीश शर्मा कोलर की रिपोर्ट

