महात्मा गांधी की पुण्यतिर्थि पर मेवाडा ने दी श्रदांजलि
साण्डेराव- पाली जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में श्रद्धापुर्वक मनाई गई। मेवाड़ा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसजनों एवं ग्रामीणों द्वारा उनकी तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में राष्ट्रपति महात्मा गांधी की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान बड़ी संख्या मे कही कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे। जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा ने महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन आयोजित करवाया। इस दौरान मेवाडा ने राष्ट्रपिता महात्मागांधी के जीवनी पर प्रकाश डाला। बापू व शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।