PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
पाली। मेवाडा क्षत्रिय कलाल समाज का राष्ट्रीय स्तरीय 10 वां प्रतिभा सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह 5 जनवरी को निम्बेश्वर में, समारोह में युवा-युवतियों का परिचय समारोह के साथ लक्की ड्रो द्वारा बडे-बडे ईनाम दिए जाएगे।
साण्डेराव। अखिल भारतीय मेवाडा क्षत्रिय कलाल महासभा का राष्ट्रीय स्तरीय समाज का 10 वां प्रतिभा सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह 5 जनवरी को प्राचीनतीर्थ श्री निम्बेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित होगा
।आयोजन को लेकर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश शाह मेवाड़ा के नेतृत्व में समाज के युवा तैयारियों में जुटे हुए हैं। मेवाडा समाज के राष्ट्रीय प्रचारक नटवर मेवाडा साण्डेराव ने बताया कि निंबेशवर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम की घोषणा होते ही समाप्त के युवा-युवतियों व समाज बंधुओं में काफी उत्साह का माहौल है। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश शाह के साथ टीम के सदस्यों द्वारा पूरी रूपरेखा तैयार कर आंमत्रण पत्रिका का प्रकाशित करवा कर समाज के कुलदेवता सहस्त्रा बाहु अर्जुन,मां कालका सहित देवी देवताओं के मंदिर में रखकर पुजा अर्चना के बाद अतिथियों को आंमत्रित करते हुए उन्हें निमंत्रण दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में कलाल समाज के केन्द्रीय मंत्री श्रीपाद येसो नायक भारत सरकार,सहित देशभर से कहीं महान हस्तियों के साथ समाज के जनप्रतिनिधिओं, न्यायधीश, कलेक्टर,सहित समाज के विभिन्न पदों पर सेवाएं दे रहे समाज बंधुओं वप्रबुद्धजनों सहित दूर दराज में समाज बंधुओं कों निमंत्रण दिया जा रहा है।
समारोह के सफल आयोजन को लेकर अलग-अलग युवाओ की कमेटीयों का गठन कर उन्हें अपनी अपनी जिम्मेदारीयां सौपी गई है।
समारोह में अधिक से अधिक समाज बन्धु भाग ले जिसको लेकर राष्ट्रीय प्रचारक मेवाडा ने बताया कि अखिल भारतीय मेवाडा क्षत्रिय कलाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाशशाह मेवाडा के सानिध्य में समाजबंधुओं ने समारोह में विशेष रूप से उपस्थित होने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़,केबिनेट मंत्री एवं सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, मंत्री ओटाराम देवासी कों निमंत्रण पत्रिका देकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
#rajasthan #pali #bali #congress *बाली कॉग्रेस नेता सरपंच @jaswant_raj_mewara ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रदांजली दी*