
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
मानसून ने पकड़ी रफ्तार,मारवाड़ गोडवाड़ क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बरसात किसानों के चेहरो पर आई मुस्कान
तखतगढ 21 जून ;(खीमाराम मेवाडा) प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद अब मारवाड़ गोडवाड़ क्षेत्र सुमेरपुर उपखंड के तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में में रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बरसात किसानों के चेहरो पर मुस्कान आने लगी है वहीं दूसरी तरफ भीषण गर्मी में जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। शुक्रवार मध्य रात्रि से हुई मूसलाधार बरसात के बाद शनिवार सुबह से रिमझिम बरसात का दौर जारी रहा और दोपहर 1:30 बजे से फिर कभी मूसलाधार तो कभी रिमझिम बरसात का दौर जारी रहने से खेत खलियान भरने लग गए हैं। जिससे किसानों के चेहरों पर मुस्कान आने लगी है। गली मोहल्ले में पानी बहने से भीतरी इलाकों की गलियों ने नदियों का रूप ले लिया है। जिससे अब मौसम खुशनुमा होने से आमजन को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। पिछले 24 घंटे में तखतगढ़ में 27 एमएम बरसात दर्ज हुई है।साथ ही मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 28 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट और कुछ स्थानों पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिस मे बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, अलवर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, सीकर, सीरोही, टोंक, उदयपुर, चूरू, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, नागौर, पाली, हनुमानगढ़ और जोधपुर में बारिश की चेतावनी है।




