PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
मारवाड़ जं.-खामली घाट- मारवाड़ जं. वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा राउड ट्रिप के स्थान दो अलग-अलग नम्बरों से संचालित होगी
मारवाड़ जं.-खामली घाट- मारवाड़ जं. वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा दिनांक 22.08.24 से राउड ट्रिप के स्थान पर दो अलग-अलग नम्बरों से संचालित होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 00961, मारवाड़ जं.-खामली घाट वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा दिनांक 22.08.24 से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शनिवार व रविवार को मारवाड़ जं. से 09.45 बजे रवाना होकर 12.45 बजे खामली घाट पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 00962, खामली घाट-मारवाड जं. वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा दिनांक 22.08.24 से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शनिवार व रविवार को खामली घाट से 14.30 बजे रवाना होकर 17.30 बजे मारवाड जं. पहुॅचेगी।