PALI SIROHI ONLINE
मारवाड़ जंक्शन-पंचायत समिति
की ग्राम पंचायत जाणंदा के सरपंच की जांच को विचाराधीन रखते हुए सरपंच पद पर बहाल किया गया । गौरतलब है कि जाणंदा सरपंच खुमान सिंह द्वारा ग्राम पंचायत जाणंदा में नियम विरुद्ध पट्टे एवं भूस्वामित्व संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने में अनियमितता बरतने पर सरपंच को विभागीय आदेश पर सरपंच पद से निलंबित किया था। राज्य सरकार द्वारा सरपंच सिंह को जांच विचाराधीन रखते हुए बहाल किया गया।