PALI SIROHI ONLINE
मारवाड़ जंक्शन-भगवानपुरा चौराहे व मारवाड़ जंक्शन के बीच गत महीने मृतक हुए सड़क हादसे में गंभीर घायल खारची निवासी लोकेंद्रपाल पंवार ने बुधवार दोपहर को अंतिम सांस ली। हादसे में पहले ही लोकेंद्र का एक चचेरा भाई मौके पर ही दम तोड़ चुका था। अब लोकेंद्रपाल की मौत से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा।
जानकारी के अनुसार 16 सितम्बर को लोकेंद्रपाल अपने चचेरे भाई के साथ बाइक सेमारवाड़ जंक्शन आ रहे थे। भगवानपुरा चौराहे व मारवाड़ जंक्शन के बीच अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार लोकेंद्रपाल का चचेरा भाई अमरचंद उर्फ अजय पंवार की मौके पर मौत हो गई। जबकि लोकेंद्रपाल गंभीर घायल हो गया। उसे स्थानीय निजी अस्पताल ले गए जहां से उसे रैफर किया
एक महीने चला जीवन-मृत्यु का संघर्ष
लोकेंद्रपाल पिछले एक महीने से जोधपुर में उपचाराधीन था। बुधवार दोपहर उसका दम टूट गया। उसकी मौत की खबर मिलते ही खारची गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लोकेंद्रपाल का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा। गुरुवार को खारची में उसका अंतिम संस्कार किया।
