PALI SIROHI ONLINE
पाली-फरार वांछीत अपराधियों के विरूद्ध पाली पुलिस की कार्यवाही पुलिस थाना मारवाड, जंक्शन की कार्यवाही। फर्जी दुल्हन बनाकर शादी करवाने वाले दो साल से फरार एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।घटना के बाद से ही अभियुक्त अलग अलग स्थानो पर करता था निवास फर्जी दुल्हन के मामले में पूर्व में फर्जी दुल्हन समेत चार अभियुक्तो को किया चुका है गिरफ्तार आदर्श सिधु जिला पुलिस अधीक्षक, पाली ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड हेतू एंव पुराने प्रकरणो के जल्द निस्तारण कर त्वरित न्याय दिलवाने के प्रयास के तहत विपिन शर्मा अति० पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय पाली, रतनाराम, आरपीएस वृत्ताधिकारी सोजत के निकटतम सुपरविजन में सवाईसिंह नि०पु० थानाधिकारी मारवाड जवंशन के नेतृत्व में एक विषेष टीम का गठन कर निर्देषित किया गया कि पुराने प्ररकणो में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतू विशेष टीम का गठन कर आज से करीब दो वर्ष पूर्व हल्का क्षेत्र में फर्जी दुल्हन बनाकर शादी करवाकर रूप्ये एंठने के मामले में फर्जी दुल्हन समेत चार अभियुक्तो को पूर्व में किया गया। प्रकरण की घटना में अन्य शरीक एक अभियुक्त भगालाल बाद वाका अपनी सकूनत से रूपोष चल रहा था जो बार बार अपने निवास परिवर्तन कर अलग अलग जगहो पर रहकर मुजदुरी कर निवासी कर रहा था जिसका पुलिस टीम द्वारा लगातार पिछा कर अभियुक्त भगालाल उर्फ भगवान लाल पुत्र नानूराम बागरी निवासी कचनारा पुलिस थाना उन्हेल जिला झालावाड़ को दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में हासिल की
घटना – दिनांक 05.01.2024 को प्रार्थी केवलाराम जाट निवासी कुषालपुरा पुलिस थाना मारवाड जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेष कर बताया कि मध्य प्रदेष की तरफ के लोगो द्वारा फर्जी दुल्हन लाकर मेरे साथ में शादी करवाई एंव बतौर खर्चा राषि के रूप में मेरे ढाई लाख रूप्ये लिये। फर्जी दुल्हन शादी के एक दिन बाद में मेरे घर पर रहने के बाद में राकेष (फर्जी नाम) जो अपने बैग में लाल मिर्च लेकर आया। जिस पर उक्त व्यक्ति पर शक होने पर पूछताछ की तो टालमटोल की बाते करने लगा, रास्ता भटकना बताया। एंव दूसरे दिन उसी व्यक्ति द्वारा घर पर आकर फर्जी दुल्हन की माता का देहान्त होना बताया जिस पर उक्त व्यक्त्ति से पूछताछ की गई तो स्वंय को फर्जी दुल्हन का पति होना बताया। तब उक्त गिरोह के फर्जी होने की जानकारी हुई वगैरा। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 09 दिनांक 05.01.2024 धारा 420, 406 भा.द.स. में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
गठित टीम
1. सवाईसिंह नि०पु० थानाधिकारी पुलिस थाना मारवाड जंक्शन-पाली।
2. पुखराज कानि० 1496 पुलिस थाना मारवाड जंक्शन पाली।
3 नवीन कुमार कानि0 1025
4 श्रवण कुमार कानि0 95
5. ” राजेन्द्र कुमार कानि0 621
6 मुकेष कुमार कानि0 1330
7. सुरेष चन्द कानि० 902
नाम पता अभियुक्त भगालाल उर्फ भगवान लाल पुत्र श्री नानूराम बागरी उम्र 46 साल निवासी कचनारा पुलिस
थाना उन्हेल जिला झालावाड़ राज०।
आमजन से अपीलः- आप से अनुरोध है कि ऑपरेशन ‘गुप्त व प्रहार’ को सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, परिवहन, खरीद व बेचाण इत्यादि गतिविधियों व वाछित अपराधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गये वाट्सअप 925 125 5006 नम्बर पर भेजें। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाट्सअप नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी।
