PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र में नव वर्ष के दूसरे दिन भी कोहरे का कोहराम,सर्दी ने पकड़ा जोर जनजीवन होने लगा प्रभावित दिन भर अलाव का ले रहे सहारा
तखतगढ 2 जनवरी (खीमाराम मेवाडा ) अंग्रेजी नव वर्ष 2026 की शुरुआत के दूसरे दिन भी शुक्रवार को संपूर्ण मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र में कोहरे के कोहराम से जनजीवन होने लगा प्रभावित शीतलहर के कारण लोग घरों में दुबके रहे। 12:00 बजे तक सूर्योदय के दर्शन नहीं हुए दिन भर शीतलहर की हवाए चलने से लोग जगह-जगह चाय की थडियों पर अलाव जलाकर सहारा लेकर शादी से बचने का जतन करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल 31 दिसंबर की रात्रि से संपूर्ण मारवाड़ गोडवाड़ क्षेत्र के सुमेरपुर उपखंड मुख्यालय के तखतगढ़ सांडेराव क्षेत्र के आसपास ग्रामीण क्षेत्र सहित रानी फालना वाली गोड़वाड़ क्षेत्र में भी कहीं रिमझिम तो कहीं मध्यम मावठ की बारिश होने के बाद गुरुवार को संपूर्ण मारवाड़ गोडवाड़ क्षेत्र धने कोहरे की आगोश में रहने से सर्दी का असर तेज होने लगा था। लेकिन दूसरे दिन भी शुक्रवार को कोहरे का कोहराम इतना धुंधला रहा की पास में खड़े एक दूसरे को पहचान नहीं पा रहे। और शीतलहर की हवाएं चलने से दिन भर जनजीवन प्रभाव होता नजर आया। लोगों ने दिन पर जगह-जगह चाय की थडियों पर लकड़ी जलाकर अलाव का सहारा लेकर सर्दी बढ़ाने का जतन करते दिखे।
अब तक तो फसलों के लिए वरदान साबित
किसान प्रतिनिधि गब्बर सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर की रात्रि हुई मावठ की बरसात के बाद फसलों पर ओस की बूंदे जमने से अब तक तो गेहूं और चने की फसल के लिए वरदान साबित हो रही है और जो सरसों की फसल पकने को तैयार है उसके लिए नुकसानदायक हो सकती है। लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार यदि 3-4 दिन तक शीतलहर का दौर चल रहा तो एक तरफ जमीन में नमी होने एवं शीतलहर का पाला पड़ने से सभी फसलों को भारी नुकसान भी हो सकता है


