
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/जय नारायण सिंह
सीएमएचओ डॉ. मारवाल को मिलेगा अचीवर्स अवॉर्ड
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में श्रेष्ठ कार्य करने पर 25 मार्च को जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह में होगा सम्मान
तखतगढ 22 माचॅ ;(खीमाराम मेवाडा) सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल को मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए राज्य स्तरीय सम्मान समारोह ‘आई प्लेज फार 9 अचीवर्स अवॉर्ड’ में सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह 25 मार्च 2025 को चिकित्सा एवं परिवार कल्याण संस्थान, झालाना डूंगरी, जयपुर में होगा। इस अवार्ड के माध्यम से उन उत्कृष्ट सेवा प्रदाताओं को सराहा जाता है, जिन्होंने मातृत्व सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान दिया है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान हर माह की 9, 18 और 27 तारीख को चिकित्सा संस्थानों में आयोजित किया जाता है, जिसमें गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की नियमित जांच, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं। डीपीओ भवानी सिंह ने बताया कि पाली जिले के चिकित्सा संस्थानों में प्रति माह 9, 18, 27 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में प्रति माह लगभग ढाई हजार से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि एक गर्भवती महिला के लिए चार बार प्रसवपूर्व जांच अनिवार्य है, जिससे संभावित स्वास्थ्य समस्याओं का समय रहते समाधान किया जा सके।
सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि इस अभियान में सर्वोत्तम कार्य प्रदर्शन के कारण उन्हें यह सम्मान मिलने जा रहा है। यह सम्मान समारोह राज्य में मातृत्व सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता और स्वास्थ्य सेवा के उच्च मानकों का परिचायक है। उन्होंने बताया कि पीएमएसएमए में श्रेष्ठ कार्य करने पर सुमेरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को भी सम्मानित किया जाएगा।