PALI SIROHI ONLINE
मारवाड़-बिराटिया खुर्द में सरपंच के बेटे सुरेश काठात के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित विधवा का आरोप है कि विधवा कोटे से आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरोपी शोषण करता रहा। चाकू दिखाकर धमकाया और अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर महीनों तक ब्लैकमेल करता रहा। पीड़िता के पति की मौत करीब तीन साल पहले हो गई थी। दो माह पहले रात को आरोपी महिला के घर पहुंचा। हस्ताक्षर करवाने का बहाना बनाकर भीतर घुसा और चाकू दिखाकर धमकाते हुए दुष्कर्म करवीडियो-फोटो बना लिए थे। बर थाना प्रभारी राजदीपेंद्र सिंह ने बताया कि सुरेश काळात के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी, ब्लैकमेल व आईटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। आरोपी के पिता देवा काठात बर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बेटा गांव में सरपंची के काम में भी दखल देता है।
महिला की चीख सुन भीड़ जुटी तो भागा
14 नवंबर की रात 11.30 बजे सुरेश काठात वापस पीड़िता के घर पहुंचा। दरवाजा खुलते ही धक्का देकर अंदर ले गया, मुंह दबाकर नीचे पटका और दुष्कर्म किया। महिला की चीख सुनकर पड़ोसी बाहर निकले। भीड़ की आहट सुनते ही आरोपी मौके से फरार हो गया।
