
PALI SIROHI ONLINE
राजकियावास-मारवाड़ जंक्शन के मीणा समाज भवन में मनरेगा मेट संघ की बैठक हुई। बैठक में मारवाड़ जंक्शन की 48 ग्राम पंचायतों के मेट शामिल हुए। मेटों ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष आसींद बागवान ने बताया कि मेट ग्रेवल सड़क योजना, जल संरक्षण योजना, नाड़ी, तालाब, नहर परियोजना, पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण, मॉडल तालाब, वंदे गंगा जल और पर्यावरण संरक्षण जैसी योजनाओं में मेहनत करते हैं।
इसके बावजूद मेटों की आर्थिक स्थिति खराब है। उन्हें मोबाइल डाटा रिचार्ज, बिजली बिल, पानी बिल जैसी जरूरतें खुद पूरी करनी पड़ती हैं। अक्टूबर 2024 से जून 2025 तक 8 माह का वेतन बकाया है। मेटों ने मांग की कि उनका भुगतान भी नरेगा श्रमिकों के साथ ही किया जाए। चेतावनी दी कि अगर जल्द भुगतान नहीं हुआ तो एसडीएम मुख्यालय पर धरना देंगे। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।



