PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत के पास मारवाड़ जंक्शन कस्बे के नायब तहसीलदार मदन सिंह राजपुरोहित बुधवार को सुबह 4 बजे बैलेंस बिगड़ने के चलते ट्रेन से गिर गए। मदन सिंह बुधवार को राजकीय कार्य से मारवाड़ जंक्शन से भुज बरेली ट्रेन से जयपुर जाते समय सोजत रोड रेलवे स्टेशन के पास बैलेंस बिगड़ गया।
हादसे में राजपुरोहित के पैर, सिर और हाथ के अलावा कमर में गंभीर चोट आई है। इसके बाद उन्हें सोजत से उपचार के लिए हायर सेंटर पर रेफर कर दिया।
सोजत रोड जीआरपी प्रभारी गोपाल गुर्जर ने बताया-सोजत रोड रेलवे स्टेशन के आउटर पर बुधवार सुबह मारवाड़ जंक्शन नायब तहसीलदार मदन सिंह राजपुरोहित जयपुर जा रहे थे। सोजत रोड रेलवे स्टेशन के पास गाड़ी के प्रवेश करते समय आउटर पर अचानक वे ट्रेन से नीचे ट्रैक पर गिर गए।
सूचना के बाद जीआरपी सोजत रोड राजस्व निरीक्षक कमलेश मीणा तुरंत मौके पर पहुंचे और गए नायब तहसीलदार को एम्बुलेंस के जरिए सोजत रोड अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें सोजत रेफर कर दिया। यहां पर चिकित्सकों ने विभिन्न जांच के बाद उनकी स्थिति को थोड़ी गंभीर देखते हुए उन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर पर रेफर कर दिया है।
जीआरपी प्रभारी गोपाल गुर्जर ने बताया-जीआरपी द्वारा उनके बयान लेने की कोशिश की गई। जिसमें उन्होंने बताया कि वह वॉशरूम करने जा रहे थे। इस दौरान ट्रेन के कोच के दरवाजे के पास उन्हें अचानक चक्कर आ गया। जिससे वह ट्रेन से नीचे गिर गए।