PALI SIROHI ONLINE
मारवाड़ जंक्शन-दूदौड़ गांव के धारेश्वर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित अटेनिया माताजी के धाम पर कंटालिया से आए श्रद्धालुओं ने सवा किलो चांदी का छत्र चढ़ाया। कंटालिया से 52 फीट लंबी ध्वजा लेकर माताजी की जयकार करते हुए आए श्रद्धालुओं का गांव में स्वागत किया गया।