PALI SIROHI ONLINE
जगदीश कुमार पाली
मारवाड़ जक्शन-बासनी में ग्राम सभा का आयोजन
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड की ग्राम पंचायत बासनी जोजावर में सरपंच खुशबु चौधरी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम विकास अधिकारी रजत जैन ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण कार्य वित्तीय वर्ष 2024 -2025प्रथम छः माही माही जिसमें 1 अप्रैल 2024से 30 सितम्बर2024 तक के नरेगा के कार्य ,व्यक्तिगत कार्य जिसमें पूर्ण, अपूर्ण, प्रगतिरत कार्यों, प्रधानमंत्री आवास,स्वच्छ भारत मिशन का भौतिक सत्यापन किया। दिनांक 13 नवम्बर 2024 से18नवम्बर 2024 तक कार्यों का भौतिक सत्यापन अंकेक्षण टीम द्वारा किया गया।
बीआरपी डगराराम अग्रवाल ने आयोजित ग्राम सभा में कुल स्वीकृत हुई राशि और कुल खर्च हुई राशि को ग्राम सभा में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों को पढ़कर सुनाई नरेगा मजदूरों को हकों के बारे में बताया और जॉब कार्ड में नाम जोड़ने नया जॉब कार्ड बनाने और नरेगा से संबंधित कार्यों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया इस मौके पर ग्राम सभा प्रभारी कानदास वैष्णव अतिरिक्त विकास अधिकारी मारवाड़ जंक्शन, ग्राम विकास अधिकारी रजत जैन, कनिष्ठ सहायक विक्रम कुमार सरपंच खुशबु चौधरी,,वार्ड पंच ढ़गलाराम मीणा, सीता, आंगनबाड़ी कार्य कर्ता कैलाश कंवर वी आर पी पार्वती, ज्ञानी मेघवाल,तेजपाल सिंह तथा ग्रामवासी ढ़गलाराम, दरिया, रेखा, रतन लाल आदि उपस्थित रहे।
जगदीश कुमार