PALI SIROHI ONLINE
मारवाड़ जंक्शन में भीम आर्मी भारत एकता मिशन की जिलास्तरीय बैठक वोपारी मारवाड़ जंक्शन में आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष प्रताप भटनागर ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 14 दिसम्बर को प्रतिभा सम्मान एवं कार्यकर्ता महा सम्मेलन भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दिए और एकजुट होकर पूर्ण सहयोग का संकल्प लिया। विशेष रूप से महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने कार्यक्रम से जुड़े अपने महत्त्वपूर्ण विचार साझा किए।
प्रतिभा सम्मान के तहत—
छात्र वर्ग: 85% या उससे अधिक अंक वाले छात्र
छात्रा वर्ग: 80% या उससे अधिक अंक वाली छात्राएँ
को सम्मानित किया जाएगा।
इस सम्मेलन में प्रदेशभर के वक्ता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार सरगरा, सचिव सज्जनराज डांगी, संगठन मंत्री लालाराम पंवार, कविता गहलोत, सोजत तहसील अध्यक्ष मदनलाल डांगी, मारवाड़ तहसील अध्यक्ष भेराराम सापेला, विधानसभा अध्यक्ष मोहनलाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
