PALI SIROHI ONLINE
पाली-मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण फुलाद से खामलीघाट के बीच घाट सेक्शन में रेलवे ट्रेक पर चट्टानों से पत्थर व मिट्टी गिरने से ट्रेक पर चलने वाली मीटर गेज ट्रेन के आवागमन को आगामी आदेश तक रद्द किया है। जानकारी के अनुसार मगरा क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा से फुलाद से दारसमंद खामली घाट के बीच घाट सेक्शन के बीच मीटर गेज रेलवे ट्रेक पर कई जगहों पर चट्टानों से टूटकर पत्थर गिर गए। जिस पर रेलवे ने मारवाड़ जंक्शन से मावली व मावली से मारवाड़ जंक्शन जाने वाली ट्रेन को आगामी आदेश तक रद्द किया है। शनिवार को इस ट्रेन को रद्द रखा। रेलवे द्वारा ट्रेक पर गिरे पत्थरों व मिट्टी हटाने का कार्य किया जा रहा है।
हमेशा हादसा होने की रहती है आशंका
बारिश में घाट सेक्शन में हमेशा चट्टानों से पत्थर गिरने की घटनाएं होती हैं। इसके चलते कुछ दिनों पहले रेलवे द्वारा मॉकड्रिल की थी। गत वर्ष बिपरजॉय तूफान के समय इस ट्रेक पर बड़े बड़े पत्थर गिरे थे, इसके कारण ट्रेनों का आवागमन बंद था। यह घटनाएं बारिश के दिनों में होती हैं।