PALI SIROHI ONLINE
पाली-2000/- का ईनामी अपराधी नरेश उर्फ नारायण गिरफतार 02 अपराधी 299 जा. फो./ स्थाई वारंट मे लम्बे समय से चल रहा था फरार
जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि धारा 299 जा. फो.. स्थाई वारंटी व ईनामी अपराधियो की धरपक्कड अभियान के तहत मु.नं. 120 दिनांक 14.05.2021 पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन मे फरार मुलजिम बाद वाका से अपनी सकुनत से रूपोश होने व धारा 299 जा. फो. में तलाश जारी होने व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पाली के द्वारा जारी ईनामी अपराधी घोषित व संबंधित न्यायालय से जारी स्थाई वारट जारी होने से मुलजिम की धरपक्कड हेतु विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली व अनिल सारण पुलिस उप अधीक्षक वृत सोजत व थानाधिकारी सरोज बैरवा नि.पु. पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन के निर्देशन में निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीमः-
1. सरोज बैरवा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन जिला पाली।
2. फूलसिंह मुआ. 173 पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन जिला पाली (विशेष भुमिका)
3 अरुणकुमार कानि. 960 पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन जिला पाली (विशेष भुमिका)
4 मुकेशकुमार कानि. 1330 पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन जिला पाली
5 महेन्द्र कुमार कानि. 766 पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन जिला पाली
6 राकेश कुमार कानि. 1811 पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन जिला पाली
7. बाबुलाल कानि. 1789 पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन जिला पाली
8. अजयकुमार कानि. 1693 पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन जिला पाली
घटना का विवरण :-
दिनांक 14.05.2021 को प्रार्थी ओमप्रकाश पुत्र मांगीलाल जाति नायक उम्र 25 साल निवासी कराडी थाना मारवाड जक्शन जिला पाली ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस मजमुन की पेश की कि कल दिनांक 13/5/2021 कर रात्रि में करीबन 8-9 बजे के लगभग मैं अपने घर पर खाना खाकर सो रहा था तब नरेश पुत्र पुखाराम जाति नायक शराब के नशे में धुत होकर हाथ में कुल्हाडी लेकर आया व लकडी की कवाडी की लात मार कर तोड दिया व अनाधिकृत रूप से घर में प्रवेश होकर आया व प्रार्थी के सर पर हमला किया व पत्थर फैके जिससे प्रार्थी के सर पर गम्भीर चोट आयी व प्रार्थी की मां बहीन की फायसा गालीया दी प्रार्थी के चिल्लाने पर प्रार्थी की पत्नी बचाने आयी तो उसके साथ भी धक्का मुक्की की व लज्जा भंग की वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 120 दिनांक 14.05.2021 धारा 451,323,336,354 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। मुलजिम नरेश उर्फ नारायण लम्बे समय से बाद याका से अपनी सकुनत से रूपोश चल रहा था। आरोपी नरेश उर्फ नारायण को धारा 299 जा. फो./ स्थाई वारंट में वांछित होने व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पाली के द्वारा 2000 का ईनामी अपराधी घोषित होने गठित टीम द्वारा अथक प्रयास व आसूचना सकंलन कर तकनिकी सहायता से मुलजिम नरेश उर्फ नारायण को गिरफतार किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण :-
01. नरेश उर्फ नारायण पुत्र मांगीलाल जाति नायक निवासी कराडी पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन