PALI SIROHI ONLINE
पाली। मारवाड़ जक्शन थाना क्षेत्र के बिठूडा कलां के समीप सूकडी नदी में बहे 45 वर्षीय व्यक्ति के शव को बरामद करने में एसडीआरएफ को सफलता प्राप्त
पाली 10 सितंबर/
एसडीआरएफ ने पुलिस थाना मारवाड जंक्शन जिला पाली के अन्तर्गत ग्राम बिठूडा कलां के समीप सूकडी नदी में बहे 45 वर्षीय व्यक्ति के शव को बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
दिनांक 7 सितंबर को प्रातः 05:15 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम जिला पाली से पुलिस थाना मारवाड जंक्शन के अन्तर्गत बिठूडा कलां गांव के समीप सूकडी नदी में एक व्यक्ति के बहने की सूचना राजस्थानएसडीआरएफ कन्ट्रोल रूम जयपुर को मिलने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा कमाण्डेन्ट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया के निर्देशानुसार मानसून सत्र 2024 में आपदा राहत एवं बचाव हेतु एसडीआरएफ एफ कम्पनी जोधपुर की रिजर्व पुलिस लाईन पाली में तैनात रेस्क्यू टीम एफ-08 के प्रभारी कानि० महेन्द्र कुमार को अविलम्ब घटनास्थल के लिए रवाना होने के निर्देश दिए।
रेस्क्यू टीम प्रभारी 11 जवानों की टीम तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ प्रातः 07:30 बजे घटनास्थल पर पहुँची।
टीम कमाण्डर ने स्थिति का जायजा लिया तथा एसडीआरएफ कमाण्डेन्ट को बताया कि पुलिस थाना मारवाड जंक्शन के अन्तर्गत ग्राम बिठूडा कलां गांव के समीप दिनांक 06 सितंबर को सूकडी नदी में स्नान करने के दौरान एक व्यक्ति बह गया था, व्यक्ति के शव की तलाश हेतु स्थानीय प्रशासन एवं ग्रामीणों के द्वारा काफी प्रयास किये गये, किन्तु सफलता नहीं मिल पायी है। नदी का बहाव काफी तेज है। एसडीआरएफ राजस्थान कमाण्डेन्ट ने टीम कमाण्डर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
टीम कमाण्डर के निर्देश पर रेस्क्यू टीम के जवानों ने श्री कैलाश, सुशील विश्नोई, दिनेश हुड्डा, महेन्द्र जाजडा, श्याम चोयल,
अर्जुन, भैराराम,सुशील तथा मोतीराम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सबसे पहले रेस्क्यू टीम ने मोटर बोट को तेज गति में चलाकर नदी के पानी को तल तक हिलाया। उसके बाद बांस, बिलाई तथा रेस्क्यू रोप की सहायता से सर्च किया। सांय 07:30 बजे अन्धेरा होने पर स्थानीय प्रशासन के आदेशानुसार सर्च ऑपरेशन सुबह तक स्थगित कर दिया गया।
दिनांक 8 सितंबर को रेस्क्यू टीम द्वारा दिनभर नदी में गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सांय 04:30 बजे एसडीआरएफ एफ कम्पनी जोधपुर की कम्पनी मुख्यालय पर तैनात एफ-09 रेस्क्यू टीम के जवान सुरेन्द्र, रामकुमार, प्रेमचन्द, जितेन्द्र, जितेन्द्र चौधरी, दिनेश, सुनीता तथा समु सिवर हैड कानि० भागीरथ राम के नेतृत्व में एफ-08 की सहायतार्थ घटनास्थल पर पहुँचे। दिनांक 09 सितंबर को दिनभर दोनों रेस्क्यू टीमों द्वारा दिनभर नदी में व्यक्ति के शव को तलाश किया गया। आज 10 सितंबर को तीन दिनों की मेहनत के बाद भी सफलता प्राप्त नहीं होने पर टीम कमाण्डर ने सर्च तकनीक में बदलाव किया और व्यक्ति के नदी के तेज बहाव के कारण मिट्टी में दबने की आशंका जताई तथा जेसीबी मशीनों से घटनास्थल के आस-पास मिट्टी हटाकर व्यक्ति को तलाश किया जाये। स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर रेस्क्यू टीम ने 07 जेसीबी मशीनों की सहायता से घटनास्थल के आस-पास खुदाई का कार्य शुरू करवाया। अथक परिश्रम एवं चार दिनों की कड़ी मेहनत के बाद सांय 07 बजे रेस्क्यू टीम को सफलता प्राप्त हुई। सूकडी नदी में 10 फीट मिट्टी में दबे इब्राहिम पुत्र श्री मिसरू खान उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम बिठूडा कलां थाना मारवाड जंक्शन जिला पाली के शव को बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।