
PALI SIROHI ONLINE
पन्नाधाय सम्मान शिलालेख का सीबीईओ ने किया लोकार्पण,प्रधानाचार्य मीणा के नवाचार को अधिकारी ने सराहा,कर्मयोगी शिक्षक कार्मिकों को मिला शिलालेख पर सम्मान सीबीईओ सापेला ने किया कार्मिकों का सम्मान
जगदीसिंह सिसोदिया नारलाई
मारवाड़ जंक्शन। समीपवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारसा में प्रधानाचार्य देवेंद्रसिंह मीणा द्वारा किए गए नवाचार कार्यक्रम के तहत कर्मयोगी शिक्षकों व कार्मिकों को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर घनश्याम सापेला द्वारा माला,साफा पहनाकर प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई।
मुख्य अतिथि द्वारा शिलालेख का लोकार्पण फीता काटकर किया गया। प्रधानाचार्य देवेंद्रसिंह मीणा द्वारा कार्मिकों की उत्कृष्ट कार्य शैली को देखते हुए सज्जनसिंह सिसोदिया वरिष्ठ अध्यापक, मोहनलाल चौधरी अध्यापक लेवल प्रथम, मनोज जोशी वरिष्ठ अध्यापक, भूराराम चौधरी सेवानिवृत अध्यापक, ओम प्रकाश चौधरी वरिष्ठ अध्यापक, दुर्गाराम लोहार पंचायत शिक्षक, राजकुमार लखावत पंचायत शिक्षक, सुश्री पलक मीणा अध्यापिका लेवल द्वितीय, पेमाराम चौधरी अध्यापक लेवल द्वितीय, मोहनलाल परिहार सहायक कर्मचारी, बाबूदेवी धर्मपत्नी करणाराम देवासी कुक कम हेल्पर का नाम शिलालेख पर अंकित कर सम्मान दिया गया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी घनश्याम सापेला ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों व सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि देवेंद्रसिंह मीणा प्रधानाचार्य द्वारा नवाचार के माध्यम से कर्मयोगी कार्मिकों का नाम शिलालेख पर अंकित कर सम्मान देना यह दर्शाता है कि कार्मिक हर समय विद्यालय की शैक्षिक एवं अन्य भौतिक गतिविधियों से सदैव जुड़े रहे हैं जिसके फल स्वरूप उन्हें शिलालेख पर सम्मान मिला है उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों व कार्मिकों का नाम शिलालेख पर अंकित हुआ है उनके नाम जब भी उनके माता-पिता , बच्चे हैं या परिवार के अन्य सदस्य जब भी देखेंगे तो उन्हें भी यह प्रेरणा मिलेगी कि हमें भी इसी तरह विद्यालय के शैक्षिक उन्नयन व विकास को लेकर सदैव कार्य करने हैं। सापेला ने यह भी कहा कि जिन शिक्षकों व कार्मिकों का नाम शिलालेख पर अंकित नहीं है वे भी भविष्य में सर्वश्रेष्ठ कार्मिक की भूमिका निभाकर पन्नाधाय सम्मान के पात्र बने, जिससे कि भविष्य में उन्हें भी शिलालेख पर सम्मान दिया जा सके। सापेला ने देवेंद्रसिंह मीणा व बिठौड़ा कलां के प्रधानाचार्य दिनेशसिंह मीणा की प्रशंसा करते हुए कहा कि दोनों सगे भाई प्रधानाचार्य ने प्रधानाचार्य पद पर कार्य करते हुए मात्र 9 महीने में शैक्षिक व विकास के इतिहास अपने विद्यालय में रचे हैं। इस मौके पर जैन समाज के एवं समाजसेवी सुरेश मरलेचा, एसडीएमसी सदस्य हीरालाल नाहर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी दलपत सांखला, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी महिपाल सिंह, गफूर खान, नारायण लाल चौधरी, मदनलाल सीरवी विधायक प्रतिनिधि, पुनाराम वार्डपंच, मोहनलाल बावरी, चतराराम गाडोलिया लोहार, कांता सैन, निर्मला मेघवाल का भी शाल, माला , साफा पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया ।

फोटो, संलग्न