PALI SIROHI ONLINE
मारवाड़- प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह मीणा कि शिक्षा में नवाचार की नई पहल, शिक्षक मोहनलाल चौधरी को बनाया डमी प्रधानाचार्य
अगर इरादे कने हो और हौसले मजबूत हो तो बड़ी से बड़ी बाधा भी कर्तव्य पथ से विमुख नहीं कर सकती। इसी आशा और विश्वास के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारसा के उप प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह मीणा ने शिक्षा में नवाचार की शुरुआत करते हुए विद्यालय के अध्यापक को डमी प्रधानाचार्य का दायित्व सौंपकर उनसे जिम्मेदारी के साथ विद्यालय संचालन कानिर्वहन करवा रहे हैं।
बारसा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिम्मेदारी के साथ दिशा व नेतृत्व क्षमता विकसित कार्यक्रम के तहत स्थानीय विद्यालय के कार्मिकों को एक दिन के लिए डमी प्रधानाचार्य पद का दायित्व देकर अपनी जिम्मेदारी का बोध कराया जा रहा। जिम्मेदारी के साथ दशा व नेतृत्व क्षमता विकसित कार्यक्रम के तहत विद्यालय में अध्ययनरत बालक बालिकाओं के शैक्षाणिक ,खेल, कंप्यूटर शिक्षा, सांस्कृतिक प्रतिभा, पढ़ाई- लिखाई, साफ-सफाई, अनुशासन व सामूहिक जिम्मेदारी का अहसास कराने व सोच व बदलाव को विकसित करने इत्यादि के उद्देश्यों को लेकर उनके सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हैं हर दिन अलग-अलग कार्मिकों को एक दिन का डमी प्रधानाचार्य का प्रभार देकर जिम्मेदारी का बोध कराया जा रहा है। इसी कड़ी के अन्तर्गत उप प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह मीणा ने आज अध्यापक मोहनलाल चौधरी को डमी प्रधानाचार्य पद सौंप कर शिक्षण व्यवस्था में नवाचार कार्यक्रम को जारी रखते हुए शिक्षण करवाया गया।
उप प्रधानाचार्य मीना ने बताया कि ऐसे नवाचार से शिक्षकों में प्रधानाचार्य के पद का दायित्व निर्वहन के साथ नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। उन्होंने कहा कि हर शिक्षक में अलग-अलग प्रतिभा छिपी रहती है तथा बच्चों के विकास से संबंधित उनमें छिपी प्रतिभा, विचार व भावनाएं उन्हें प्रधानाचार्य का दायित्व देने से बाहर निकलकर आती है। ऐसे नवाचारों से अध्यापकों की कार्य क्षमता का भी बोध होता है जो विद्यालय विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
उपप्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि विद्यालय में इसी प्रकार के नवाचार के तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्मिकों को डमी प्रधानाचार्य का दायित्व दिया जा रहा है जिसके तहत आज अध्यापक मोहनलाल चौधरी को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी।
उप प्रधानाचार्य मीणा ने आज डमी प्रधानाचार्य के साथ मिलकर विद्यालय के संचालन में अपना सहयोग प्रदान किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए विद्यालय का सुचारू संचालन डमी प्रधानाचार्य मोहनलाल चौधरी के माध्यम से करवाया गया।
**डमी प्रधानाचार्य चौधरी ने यह किये कार्य**
आज के डमी प्रधानाचार्य मोहनलाल चौधरी ने विद्यालय का संचालन करते हुए निम्न प्रकार के कार्यो द्वारा विद्यालय का संचालन किया।
1. डमी प्रधानाचार्य मोहनलाल चौधरी ने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के आधार व जन आधार अपडेट कराने के लिए दिशानिर्देश प्रदान किये।
2.विद्यालय के छात्र-छात्राओं को उनके नियमित गृह कार्य की जांच हेतु विद्यालय के अध्यापकों को प्रेरित किया।
3.डमी प्रधानाचार्य चौधरी ने नियमित अध्ययन का महत्व बताते हुए स्वाध्याय पर बल दिया।
4.उप प्रधानाचार्य मोहनलाल चौधरी ने कहा कि गांव की शिक्षित बालिकाएं चांदनी मालवीय, पूजा मालवीय, सोनू मालवीय व डिंपल माली द्वारा गांव में निरक्षर महिलाओं तथा बालिकाओं में शिक्षा की अलग जगाने के लिए घर-घर जा रही है तथा राजकीय विद्यालय में निशुल्क शिक्षक प्रदान करने का कार्य भी करतीं हैं इनसे सीख लेकर बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक रहते हुए शिक्षा की अलख जगानी है और गांव का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे ऐसे कार्य करने हैं।
**वर्जन**1. देवेन्द्र सिंह मीणा (उपप्रधानाचार्य)- डमी प्रधानाचार्य बनकर शिक्षक अपने कर्तव्यों का भली भाती निर्वहन कर रहे हैं। तथा डमी प्रधानाचार्य बनने से जागरूक होकर शिक्षण को प्रभावशाली बनाने का प्रयास करते है।
**वर्जन** 2.मोहनलाल चौधरी (अध्यापक) – डमी प्रधानाचार्य के पद का निर्वहन करना एक नया अनुभव रहा। यह शिक्षा में एक नयी सोच के साथ शिक्षण व्यवस्था को नयी दिशा प्रदान करता है। उप प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह मीणा का बहुत-बहुत आभार जिन्होंने मुझे यह दायित्व प्रदान किया और मेरा सपना साकार किया।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह मीणा, मनोज कुमार जोशी, सज्जन सिंह सिसोदिया, अशोक कुमार, पेमाराम चौधरी, पलक मीणा, प्रकाश देवासी,दुर्गाराम लोहार, अंकित सामरिया, मोहनलाल परिहार,पूजा मालवीय, चांदनी मालवीय, सोनू मालवीय, डिंपल माली, जसोदा माली, शिक्षण व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया।