PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
*मारवाड़ बाईपास रेल लाइन का कार्य 71 करोड रुपए की लागत से कार्य स्वीकृत किया गया*
रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेनों के सुगम संचालन एवं राजस्थान के महत्वपूर्ण स्टेशन मारवाड़ जंक्शन पर ट्रेनों की संख्या के दबाव को कम करने के लिए मारवाड़ बाईपास लाइन के कार्य को स्वीकृत किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेल मंत्रालय ने उत्तर पश्चिम रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशन मारवाड़ जंक्शन पर ट्रेनों के दबाव को कम करने के लिए 3.9 किलोमीटर लंबाई की बाईपास लाइन के कार्य को 71.21 करोड रुपए की लागत के साथ स्वीकृत किया है।
मारवाड़ बाईपास लाइन के निर्माण से मारवाड़ स्टेशन पर आने वाली माल गाड़ियों को सीधे बाईपास से संचालित किया जा सकेगा एवं मारवाड़ स्टेशन से अधिक संख्या में यात्री गाड़ियों का संचालन हो सकेगा। इसके साथ ही जोधपुर की ओर संचालित होने वाली ट्रेनों में इंजन रिवर्सल की आवश्यकता नहीं रहेगी जिससे संचालन समय में कमी आएगी एवं ट्रेनों की गति बढ़ने से यात्री ट्रेनों की समयपालनता में उल्लेखनीय सुधार होगा। बाईपास लाइन के निर्माण से लूनी-पालनपुर व अजमेर-पालनपुर रेलखंडों की लाइन कैपेसिटी में भी बढ़ोतरी होगी
रेलवे द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए विभिन्न नई रेल परियोजनाओं को स्वीकृत किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में अधिकाधिक ट्रेनों का संचालन किया जा सके एवं यात्रियों को अधिक सुविधाएं प्रदान की जा सके।