PALI SIROHI ONLINE
प्रभुराम चौधरीं
मारवाड़ री पावन धन्य धरा जिला मुख्यालय जोधपुर तहसील बिलाड़ा गांव पिचियाक के कोटवाल जमादारी समस्त पंचो री सहमती से बिज का उद्यापन पर्व पर श्री आई माताजी का धर्म रथ भैल का भव्य बधावा किया और महिलाओं ने श्री आई माता जी के मंगल गीत गाते हुए और श्रद्धालुओं ने ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पधार कर दर्शन लाभ लिए ओमप्रकाश जी / मिश्री लाल जी पंवार पूर्व सरपंच पिचियाक आज विक्रम संवत् २०८१ मिती माघ सुदी १ एकम शुक्ल पक्ष गुरुवार दिनांक 30 जनवरी 1 सन् 2025