PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही कलेक्ट्रेट परिसर स्थित न्याय शाखा में अनधिकृत प्रवेश कर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी से मारपीट करने और सरकारी दस्तावेज फाड़ने का मामला सामने आया है। इस मामले में कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं आरोपी ने भी अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पर पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया है।
न्याय शाखा के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र सिंह ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे वह ऑफिस में काम कर रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति अपनी पत्नी को साथ लेकर बिना परमिशन के उसके कक्ष में आया और गाली-गलौच करने लगा। उसने टेबल पर जोर से मुक्का मारकर फाइल से कागज फाड़ दिए और मारपीट शुरू कर दी। कार्यालय में मौजूद कर्मचारी कुलदीप और ईश्वर कुमार ने किसी तरह बीच बचाव कर नवीन खत्री को ऑफिस से जाने के लिए कहा, लेकिन वह वहीं खड़ा रहा और राजकार्य में बाधा पहुंचाई। जिसके बाद जान से मारने की धमकी देकर व्यक्ति वहां से चला गया। इसी मामले में आरोपी ने बाद में कोतवाली पहुंचकर धीरेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कोतवाली थाना प्रभारी कैलाश दान बारहठ ने बताया कि दोनों ही मामले क्रॉस में दर्ज कर इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर भैरू सिंह को सौंपी गई है। जांच के बाद इस मामले की सच्चाई का पता चल सकेगा।