PALI SIROHI ONLINE
#rajasthanभजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और वरिष्ठ मंत्री जोगाराम पटेल एक साथ दिल्ली गए। ऐसे में माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार व प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई होगी।
जानकारी के मुताबिक सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली में महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया राहटकर के सरकारी आवास के गृह प्रवेश और गीता पाठ कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
परफॉर्मेंस, जातिय और क्षेत्रीय को आधार बना सकती है BJP
सियासी जानकारों का मानना है कि भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार मंत्रियों और विधायकों के परफॉर्मेंस के आधार पर हो सकता है। वहीं, भाजपा जातिय और क्षेत्रीय समीकरण को भी आधार बनाकर मंत्री बना सकती है। ऐसे में अच्छा कार्य करने वाले मंत्रियों को प्रमोशन मिल सकता है। जबकि संतोषजनक कार्य नहीं करने वाले मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर रास्ता भी दिखाया जा सकता है। इसके अलावा उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले नए विधायक का भी नंबर लग सकता है।
इन विधायकों को नाम सबसे आगे
भजनलाल सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उपचुनाव से पहले से ही चर्चा चल रही थी। उपचुनाव में 7 विधानसभा सीटों में 5 सीटों पर जीतने पर वाले विधायकों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। बीजेपी के 6 बार लगातार जीत कर विधायक बनने व ऊर्जा राज्य मंत्री रहते प्रदेश में सौर ऊर्जा के लिए किए गए कार्यो के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्मानित राजपूत समाज के दिग्गज नेता पाली जिले के बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह रानावतं विधायक कोष से सर्वाधिक विकास करवाने वाले ओर विधायक कोष की पूरी राशी खर्च करने वाले पाली जिले के प्रथम विधायक बनकर राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार करने और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के गृह क्षेत्र के होने के चलते सरकार उनके अनुभवों का लाभ लेने के लिए मंत्री पद की जिम्मेदारी दे सकती है, दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बाली के मुंडारा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह रानावतं को जयपुर से हेलीकॉप्टर में साथ लाने और अपने यात्रा प्रवास के दौरान साथ रख बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह रानावतं के प्रति मुख्यमंत्री का आत्मीयता भरा प्रेम् ओर विधायक रानावतं के कार्यो के चलते मुख्यमंत्री की आखों में आत्मीयता का प्रेम नजर आया था! मुख्यमंत्री द्वारा बाली विधायक का मान बढ़ाने के साथ अब आमजन में भी विधायक राणावत को बड़ी जिम्मेदारी मिले को लेकर जनता व राजपूत समाज मे भी उत्सुकता बढ़ी हुई है। पर यह तो मंत्रिमंडल मंडल विस्तार में साफ होगा कि किसकी होगी छुट्टी तो किनको मिलेगी जिम्मेदारी!? साथ ही प्रदेश के कई उम्मीदवारों ने उम्मीद से ज्यादा अच्छा परफॉर्मेंस दिया है। ऐसे में उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। खींवसर सीट पर बीजेपी को 16 साल बाद जीत दिलाने वाले रेवंतराम डागा को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। उधर, झुंझुनूं से बीजेपी के विधायक राजेंद्र भांबू ने 21 साल जीत हासिल की है। ऐसे में राजेंद्र भांबू के मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है।