
PALI SIROHI ONLINE
मंत्री कुमावत ने गोगरा और नया खेड़ा में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया
तखतगढ 25 मई;(खीमाराम मेवाडा)रविवार को कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने गोगरा वह नया खेड़ा गांव में शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लिया। गोगरा गांव में मंत्री ने पेयजल टंकी, विद्यालय में लाइब्रेरी एवं कमरों का शिलान्यास किया। मंत्री का ग्राम पंचायत प्रशासक एवं ग्रामीणों ने माला और साफा पहनाकर स्वागत किया ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री बोले सरकार विकास में कोई कमी नहीं रख रही है।ग्रामीण क्षेत्रों में भी खूब विकास हो रहा है। विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, इस मौके पर पशुपालन मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों एवं पशुपालकों के लिए सरकार कई योजना चल रही है जिसका लाभ उठाना चाहिए,हमारी सरकार बनते ही सड़क पानी बिजली जैसी सुविधाओं पर काम किया है, इस मौके पर गोगरा गांव भामाशाह चंपालाल प्रजापत ने पशु चिकित्सालय एवं उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन दान की है,जिसको लेकर मंत्री ने भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया,इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रशासक भंवरलाल मेघवाल,प्रशासक संतोष देवी प्रजापत, पंचायत समिति सदस्य कुंदन सिंह राठौर, भाजपा तखतगढ़ नगर अध्यक्ष रमेश कुमार घांची,दिनेश कुमावत, गिरधारी सिंह गोगरा, राजूसिंह नया खेड़ा ,महेश रावल अमर सिंह समेत प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद


