
PALI SIROHI ONLINE
पाली-मनरेगा कार्या का समय अब प्रात: 6 बजे से 1 बजे तक
पाली, 17 अप्रैल। महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम 2005 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, जयपुर के विभागीय निर्देशों की पालना में जिले के बदलते हुए मौसम को ध्यान में रखते हुए जिले एवं पंचायत समिति रायपुर, पंचायत समिति जैतारण में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों का समय जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने आदेश जारी कर मनरेगा कार्या का समय अब प्रातः 6.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक (विश्राम काल रहित) निर्धारित किया है।
उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से दिनांक 15 जुलाई तक अथवा मानसून आने तक प्रभावी रहेगी।
उन्होंने बताया कि यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में इन्द्राज करवाने के उपरान्त एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के उपरान्त कार्य स्थल छोड सकता है।


