PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-युवक की हत्या की घटना का खुलासा कर आरोपी मृतक युवक के दोस्त को गिरफ्तार किया गया बहिन के साथ छेडछाड करने का शक होने पर धारावाहिक देखकर योजना बनाकर षडयंत्रपुर्वक अपने दोस्त की हत्या करने की घटना को दिया अंजाम अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में देवाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व रूप सिंह इन्दा वृताधिकारी वृत रेवदर ने मौके पर आकर घटनास्थल व मृतक की लाश का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के खुलासे हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मौके पर पधारे उच्च अधिकारियों के निकट सुपरविजन में रविन्द्रपालसिह उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना मंडार मय जाब्ता द्वारा कानुनी प्रावधानों अनुसार घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल पर फोरेंसिंक विशेषज्ञ टीम व एमओबी टीम को बुलाया जाकर विशेषज्ञ की टीम की उपस्थिति में साक्ष्य जुटाये गये। मृतक युवक की लाश का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। प्रकरण के संबंध में तकनीकी साक्ष्य संकलित कर जानकारी प्राप्त की गई तो घटना में मृतक युवक कृष्ण उर्फ करसन के दोस्त करसनभाई प्रजापत निवासी भांडोत्रा की गतिविधियां संदिग्ध पाई जाने पर संदिग्ध करसन की तलाश हेतु टीमों का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्य जुटाकर संदिग्ध करसन भाई प्रजापत को उप अधीक्षक पुलिस वृत रेवदर व थानाधिकारी पुलिस थाना मंडार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दस्तीयाब किया जाकर प्रकरण की घटना के संबंध में गहनता से पुछताछ की गई तो आरोपी करसनभाई प्रजापत द्वारा उसके दोस्त कृष्ण उर्फ करसन सुथार से बदला लेने के लिये योजना बनाकर षडयंत्रपूर्वक विश्वास में लेकर उसके साथ ले जाकर हत्या करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।आरोपी से प्रकरण के संबंध में अनुसंधान जारी है।
तरीका वारदातः आरोपी को उसके दोस्त मृतक कृष्ण उर्फ करसन सुथार पर उसकी बहिन को गलत नजर से देखने का शक होने पर आरोपी को उसके दोस्त से बदला लेने की बात सुझी तब आरोपी ने उसके दोस्त से बदला लेने के लिये सी.आई.डी ऐपिसोड के कई धारावाहिक देखकर उसके दोस्त कृष्ण सुथार को बुलाकर मारने की योजना बनाई। आरोपी ने योजना के अनुसार दिनांक 07.10.2024 को उसके दोस्त मृतक कृष्ण उर्फ करसन सुथार को विश्वास में लेकर सुनसान जगह पर स्थित बंद स्कूल में ले जाकर मौका पाकर दोस्त का सिर दीवार पर पटका जिससे युवक घायल होने नीचे गिरने के बाद चाकु से वार कर युवक की हत्या करना पाया है, जिस संबध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
घटना का विवरणः- दिनांक 09.10.2024 को सुचना प्राप्त हुई कि गांव सोरडा से भांडोत्रा जाने वाले कच्चे रास्ते के पास बंद पडी स्कुल के अंदर एक व्यक्ति की लाश पडी है, सुचना अनुसार मौके पर पहुंचकर लाश के शिनाख्ती के प्रयास किये गये। लाश की शिनाख्त कृष्ण उर्फ करसन पुत्र पुराराम जाति सुथार निवासी रोड पुलिस थाना रानीवाडा के रूप में हुई। मौके पर मृतक के परिजन उपस्थित आये व मृतक के परिजन द्वारा कृष्ण उर्फ करसन सुधार की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने का अंदेशा जताकर हत्या करने के संबंध में रिपोर्ट पेश की, जिस पर मामला हत्या की धाराओं में दर्ज किया गया। मौका परिस्थितियों से भी कृष्ण उर्फ करसन सुथार की हत्या होना पाया जाने पर प्रकरण की घटना की पतारसी शुरू की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तः करसन भाई पुत्र नोनजीभाई जाति प्रजापत उम्र 19 साल निवासी भांडोत्रा पुलिस थाना पांथावाडा जिला बनासकांठा गुजरात
पुलिस टीमः-
1. रूपसिह इन्दा आरपीएस, उप अधीक्षक पुलिस रेवदर
2. रविन्द्रपालसिह उप निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना मंडार
3. उदाराम सउनि, पुलिस थाना मंडार
4. गणेशराम हैड कानि, पुलिस थाना मंडार
5. भवानीसिह हैड कानि, पुलिस थाना मंडार
6. हनुमानराम कानि, पुलिस थाना मंडार
7. हेमाराम कानि, पुलिस थाना मंडार
8.युवराजसिह कानि, पुलिस थाना मंडर
9. दिनेशकुमार कानि, पुलिस थाना मंडार
10. श्रवणकुमार कानि, पुलिस थाना मंडार
11. कुलदीपसिह कानि, पुलिस थाना मंडार
12. सोहनलाल कानि. पुलिस थाना मंडार
13. नारायणलाल कानि, पुलिस थाना मंडार
14 लक्ष्मणराम कानि चालक, वृत कार्यालय रेवदर
15. गणपलसिह कानि चालक, वृत कार्यालय रेवदर