PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में व प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस सिरोही एवं रूपसिह इन्दा वृत्ताधिकारी वृत रेवदर के सुपरविजन में आर्म्स एक्ट के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रविन्द्रपालसिह राजपुरोहित उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना मंडार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 01.10.2024 को पुलिस थाना मंडार हल्का क्षेत्र के गांव भटाणा में सार्वजनिक स्थान पर आरोपी जोवनाराम पुत्र केसाराम जाति गरासिया निवासी मुलियाखेडा पुलिस थाना रेवदर के कब्जे से तेज धारदार छुरी को लेकर बिना अनुज्ञापत्र के रखकर घुमना पाया जाने पर आरोपी के कब्जे से धारदार शस्त्र को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः जोवनाराम पुत्र केसाराम जाति गरासिया निवासी मुलियाखेडा पुलिस थाना रेवदर जिला सिरोही।
जब्तशुदा हथियारः एक तेजधारदार छुरी
आरोपी का पूर्व का आपराधिक रेकर्ड:-
1. प्रकरण संख्या 176 दिनांक 29.12.2015 धारा 302, 341/34 भादसं पुलिस थाना रेवदर।
2. प्रकरण संख्या 132 दिनांक 09.10.2018 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना मंडार। कार्यवाही टीमः-
1. रविन्द्रपालसिह उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना मंडार।
2. गणेशराम हैड कानि 453 पुलिस थाना मण्डार।
3. खेताराम कानि. पुलिस थाना मण्डार।
4. गीताराम कानि पुलिस थाना मण्डार ।
5. अरूणसिह कानि पुलिस थाना मण्डार।