PALI SIROHI ONLINE
पिंटु अग्रवाल/युसुफ़ मेमन/रावणा अमृत सिंह
सिरोही-कस्बा मण्डार में 04 अवैध हथियार (पिस्टल) से भरे बैग के बहुचर्चित प्रकरण का पर्दाफाश कर 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार किशोरसिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही एवं मनोज कुमार गुप्ता वृत्ताधिकारी वृत रेवदर के सुपरविजन में रविन्द्रपाल सिंह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 08.10.2025 की रात्रि में रात्रिकालीन गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति का पुलिस द्वारा पीछा करने पर 04 देशी कट्टे हथियार (पिस्टल) से भरा बैग फेंककर फरार होने की घटना का पर्दाफाश करते हुये बैग फेंककर फरार हुये आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
घटना का विवरणः- दिनांक 08.10.2025 को रात्रि गश्त जाब्ता को कस्बा मण्डार में सरकारी अस्पताल के सामने एक संदिग्ध व्यक्ति खडा मिला, जिससे पुछताछ करने का प्रयास किया तो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को बावर्दी देखकर भागने लगा, जिस पर गश्ती जाब्ता द्वारा संदिग्ध व्यक्ति का पीछा किया तो संदिग्ध व्यक्ति अपने कब्जेशुदा एक काले रंग का बैग गली में फेंक कर फरार हो गया, जिसकी हर संभावित स्थानों पर तलाश की गई, मगर संदिग्ध व्यक्ति दस्तयाब नहीं हुआ। संदिग्ध व्यक्ति द्वारा गली में फेंके गये बैग की नियमानुसार तलाशी ली गई तो उक्त बैग में 04 देशी कट्टे (पिस्टलनुमा) मिलने पर देशी कट्टो को जब्त किये जाकर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाकर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश हेतु अलग-अलग टीमें गठित की जाकर तलाश शुरू की गई।
कार्यवाही पुलिसः-जिला पुलिस अधीक्षक, सिरोही द्वारा घटना के तुरंत बाद घटनास्थल का जायजा कर वृताधिकारी रेवदर के नेतृत्व में पुलिस थाना मंडार से तीन टीम, डीएसटी टीम व साईबर टीम सहित कुल पांच टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा घटना के तुरंत बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जिसमें करबा मंडार में एक संदिग्ध कार का मुवमेंट दिखाई दिया। जिस पर संदिग्ध कार का आने व जाने के संभावित मार्ग का पता करने हेतु टॉल-बुथ एवं मार्ग में हॉटलों पर लगे सेकड़ों सीसीटीवी केमरों को चैक किया तो संदिग्ध कार में तीन व्यक्ति आबुरोड, करोटी, मंडार होकर डीसा मोरबी की तरफ जाना पाया गया। जिस पर पुलिस टीमों द्वारा ह्यूमन इंटेलिजेंस, सीसीटीवी फुटेस एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर तीन संदिग्धों को नामजद किया गया। जिन पर पुलिस टीमों द्वारा उनकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जाकर कल दिनांक 29.10.2025 को तीन अभियुक्तों को दस्तयाब किये जाकर गहनता से पुछताछ की गई तो उक्त तीनों आरोपियों द्वारा प्रकरण की घटना में शरीक होनाकार्यवाही पुलिसः-जिला पुलिस अधीक्षक, सिरोही द्वारा घटना के तुरंत बाद घटनास्थल का जायजा कर वृताधिकारी रेवदर के नेतृत्व में पुलिस थाना मंडार से तीन टीम, डीएसटी टीम व साईबर टीम सहित कुल पांच टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा घटना के तुरंत बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जिसमें कस्बा मंडार में एक संदिग्ध कार का मुवमेंट दिखाई दिया। जिस पर संदिग्ध कार का आने व जाने के संभावित मार्ग का पता करने हेतु टॉल-बुथ एवं मार्ग में हॉटलों पर लगे सेकड़ों सीसीटीवी केमरों को चैक किया तो संदिग्ध कार में तीन व्यक्ति आबुरोड, करोटी, मंडार होकर डीसा मोरबी की तरफ जाना पाया गया। जिस पर पुलिस टीमों द्वारा ह्यूमन इंटेलिजेंस, सीसीटीवी फुटेस एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर तीन संदिग्धों को नामजद किया गया। जिन पर पुलिस टीमों द्वारा उनकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जाकर कल दिनांक 29.10.2025 को तीन अभियुक्तों को दस्तयाब किये जाकर गहनता से पुछताछ की गई तो उक्त तीनों आरोपियों द्वारा प्रकरण की घटना में शरीक होना पाये जाने पर गिरफ्तार किये गये। जिनसे प्रारंभिक पुछताछ में हथियार आपुर्ति में सहयोग करने वाले के बारे में महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त हुए है। तीनों अभियुक्तों को कल न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड प्राप्त कर बरामद अवैध देशी हथियार (पिस्टल) के खरीद-फरोख्त के संबंध में विस्तृत अनुसंधान किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
- शैर मोहम्मद पुत्र राणा भाई जाति नोटियार मुसलमान निवासी मालीया मियाणा पुलिस थाना मालिया मियाणा जिला मोरबी गुजरात।
- गफुर पुत्र रवाभाई नोटियार मुसलमान निवासी मालीया मीयाणा पुलिस थाना मालिया मियाणा जिला मोरबी गुजरात ।
- सलीम पुत्र दाउद भाई सन्धवाली मुसलमान निवासी निवासी मकान नंबर 250, सालीमार पार्क म पुत्र उन पाटिया पुलिस थाना भेसतन जिला सुरत हाल मालीया मीयाणा पुलिस थाना मालीया मीयाणा जिला मोरबी गुजरात।
पुलिस कार्यवाही टीमः-
1 . रविन्द्रपालसिंह नि.पु. थानाधिकारी, पुलिस थाना मण्डार।
- अमराराम उ.नि. प्रभारी डीएसटी सिरोही।
- दिनेश कुमार स.उ.नि. पुलिस थाना मण्डार।
- भवानीसिंह हैड कानि. 758 प्रभारी साईबर सैल सिरोही।
- गणेशराम हैड कानि. पुलिस थाना मण्डार।
- ईश्वरसिंह हैड कानि. 525 डीएसटी सिरोही।
- कुलदीप सिंह कानि. पुलिस थाना मण्डार।
- आसुराम कानि. पुलिस थाना मण्डार।
- रमेश कुमार कानि. डीसीआरबी सिरोही।
- नरेन्द्र कुमार कानि. डीसीआरबी सिरोही।
- सुरेश कुमार कानि. डीसीआरबी सिरोही।
- सुन्दर कानि. डीएसटी सिरोही
