PALI SIROHI ONLINE
मंडार | मंडार कस्बे से शनिवार सुबह मक्का मदीना उमरा के लिए जाने वाले लोगों का मुस्लिम समाज की ओर से हाइवे रोड पर फूल मालाएं पहनाकर स्वागत कर विदाई दी गई।
मंडार से मस्जिद ए इरम के मौलाना सदिक अकबरी, हाजी मीरबवश कुरैशी, हाजी कादर भाई कुरैशी, रसिद कुरैशी अपनी-अपनी पत्नी के साथ उमराह पर जाने के लिए रवाना हुए। मंडार से इस बार उमराह शरीफ के लिए 6 लोग रवाना होने पर लोगों ने सामूहिक रूप से स्वागत किया। इस मौके जाकिर कुरैशी, हाजी रफीक कुरैशी, गुलाम दस्तगीर, शाबिर कुरैशी, हमीद कुरैशी, यासीन, अशरफ भाटी सहित कई समाजबंधु मौजूद रहे।