PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा संपति संबधित अपराधों के रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व रूपसिह इन्दा, वृताधिकारी वृत रेवदर के निकट सुपरविजन में रविन्द्रपाल सिंह, थानाधिकारी पुलिस थाना मंडार मय टीम द्वारा दिनांक 28.08.2024 को दिन में सरहद गांव जालमपुरा में कृषि भुमि में स्थित घर में हुई नकबजनी की वारदात को ट्रेसआउट कर घटना करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना विवरणः- परिवादी जोधाराम पुत्र वनाजी कलबी निवासी जालमपुरा ने रिपोर्ट में दर्ज करवाया कि दिनांक 28.08.2024 को दिन में वह व उसका परिवार घर को बंद करके घर का ताला देकर गांव में महादेवजी मंदिर पर गये थे, मंदिर से वापस घर आये तब देखा तो घर के कमरे के दरवाजे का ताला तोडा हुआ था व अंदर लोहे के बक्शे का ताला तोडा हुआ था व अंदर रखा सामान बिखेरा हुआ था, बक्शे के अंदर रखे करीबन डेढ किलो चांदी के जैवरात व साठ हजार रूपयों के करीबन नगद रूपये अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। जिस पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अज्ञात मुल्जिमान की तलाश शुरू की गई। प्रकरण की घटना को गंम्भीरता से देखते हुए उच्च अधिकारीयों के निर्देशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना मंडार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर तकनीकी साक्ष्य संकलित किये जाकर विश्लेषण कर लगातार संदिग्ध व्यक्ति पर निगरानी रखी गई। तलाश के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को चिन्हित कर मुखबिर तंत्र के आधार पर संदिग्ध मानाराम पुत्र उनाराम जाति कलबी निवासी वाडा पुलिस थाना जसवंतपुरा जिला जालौर की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाकर संदिग्ध मानाराम को दस्तीयाब कर पुछताछ की गई तो आरोपी मानाराम ने दिनांक 28.8.2024 को दिन में परिवादी के घर में चोरी करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी से चोरी किये गये माल के संबंध में अनुसंधान जारी है।आरोपी द्वारा भेंस खरीदने के बहाने पुर्व में परिवादी से पहचान कर परिवादी को विश्वास में लेकर उसके घर की रैकी कर मौका मिलने पर व परिवादी का घर सुना होने पर घटना का अंजाम देकर परिवादी के घर से चांदी के जैवरातो व नगद रूपयों की चोरी की है।
गिरफ्तार अभियुक्तः मानाराम पुत्र उनाराम जाति कलबी निवासी वाडा पुलिस थाना जसवंतपुरा जिला जालौर
पुलिस टीमः-
1. रविन्द्रपालसिह उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना मंडार
2 उदाराम सहायक उप निरीक्षक, पुलिस थाना मंडार
3भवानीसिह हैड कानि पुलिस थाना मंडार
4. मोडाराम कानि, पुलिस थाना मंडार
5. चुनाराम कानि, पुलिस थाना मंडार
6. कुलदीपसिह कानि, पुलिस थाना मंडार
7. हनुमानराम कानि, पुलिस थाना मंडार
8. युवराजसिह कानि, पुलिस थाना मंडार
9. जुठाराम कानि, पुलिस थाना मंडार
10. सोहनलाल कानि, पुलिस थाना मंडार