PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन
सिरोही वाहन कंटेनर ट्रक से पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब व बीयर के कुल 286 कार्टन बरामद कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में व प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही एवं मनोज कुमार वृत्ताधिकारी वृत रेवदर के निकट सुपरविजन में अवैध शराब के परिवहन पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही के दौरान दिनांक 18.11.2025 को थाना प्रभारी दिनेश कुमार रावल पुलिस थाना मंडार के नेतृत्व में नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर नुमा ट्रक में अवैध रूप से परिवहन कर सप्लाई हेतु गुजरात ले जा रहे अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर के करीबन 286 कार्टन को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही विवरणः-दिनांक 18.11.2025 को वक्त करीब 07.30 पीएम पर प्राप्त मुखबीर की सुचना अनुसार एक कंटेनर नम्बर आरजे-27-जीबी-9892 के अंदर कागजों के गत्थों के नीचे पंजाब निर्मित शराब भरी हुई है जिस पर सरहद मौजा मंडार में टोल प्लाजा पर रेवदर की तरफ आने वाली सड़क पर कैलाशचंद स.उ.नि. व हैड कानि. गणेशराम नम्बर 453 जाब्ता द्वारा नाकाबंदी की जाकर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की जा रही थी, दौराने नाकाबंदी रेवदर की तरफ से उक्त कंटेनर नुमा ट्रक नाकाबंदी स्थल पर आने पर वाहन कंटेनर को चैक किये गया तो वाहन कंटेनर के चालक द्वारा पंजाब राज्य निर्मित अंग्रेजी शराब व बीयर टीनो के कार्टन को भर कर परिवहन करना पाया जाने पर कंटेनर नुमा ट्रक से कुल 286 कार्टून पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब व बीयर टीनों को बरामद कर आरोपी चालक सोनाराम एवं खलासी सरूपाराम को गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन कंटेनर नुमा ट्रक को जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। अवैध शराब कहां से भरवाई गई एवं कहां पर इसकी सप्लाई की जानी थी, इस संबंध में अनुसंधान कर खुलाशा किया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपीः-
- सोनाराम पुत्र सुखराम जाति जाट उम्र 21 वर्ष निवासी खारी पुलिस थाना धोरिमन्ना जिला बाडमेर।
- सरूपाराम पुत्र देदाराम जाति जाट उम्र 20 वर्ष निवासी खारी पुलिस थाना धोरिमन्ना जिला बाडमेर।
कार्यवाही टीमः-
1- दिनेश कुमार स.उ.नि. थाना प्रभारी पुलिस थाना मंडार।
2- कैलाशचंद स.उ.नि. पुलिस लाईन सिरोही। (विशेष भुमिका)
3- गणेशराम हैड कानि. 453 पुलिस थाना मंडार। (विशेष भुमिका)
4- आसुराम कानि. 859 पुलिस थाना मंडार।
5- युवराजसिंह कानि. 924 पुलिस थाना मंडार।
6-मुकेश कुमार कानि. 1007 पुलिस थाना अनादरा।
