PALI SIROHI ONLINE
मंडार में बुधवार को कांडला हाईवे पर पुलिस थाने के पास कंटेनर ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ।
थानाधिकारी रविंद्रपाल सिंह ने बताया कि बुधवार को पुलिस थाने के पास कंटेनर और बाइक में टक्कर होने से बाइक सवार युवक प्रेम सिंह (20) पुत्र गोपाल सिंह दरबार ठाकोर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद युवक के शव को मंडार अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया।
हादसे की सूचना मिलते ही परिवारजन और समाज के लोग अस्पताल परिसर में एकत्रित हुए। अपने जवान बेटे के शव को देख पिता और बड़े भाई का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमॉर्टम कर शव सुपुर्द किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।