PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-कार में अवैध गांजा परिवहन करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अवैध गांजा किया जब्त अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत देवाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सिरोही एवं रूपसिह इन्दा वृत्ताधिकारी वृत रेवदर के निकट सुपरविजन में रविन्द्रपाल सिंह राजपुरोहित उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना मंडार मय टीम द्वारा दिनांक 14.10.2024 को माटासन में नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के दौरान वाहन चालक अब्दुल गनी के वाहन कार नंबर जौजे 23 एएफ 1602 में अवैध रूप से गांजा रखकर परिवहन करना पाये जाने पर चालक के कब्जेशुदा वाहन में से अवैध गांजा बरामद कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरण:- दिनांक 14.10.2024 को रविन्द्रपालसिह राजपुरोहित उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना मंडार मय जाब्ता के माटासन से बापला जाने वाली सडक पर नाकाबंदी में मामुर थे, नाकाबंदी के दौरान माटासन की तरफ से आये संदिग्ध वाहन कार नंबर जीजे 23 एएफ 1602 को रूकवाने पर चालक की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने पर चालक को उसके वाहन में भरे सामान के बारे में पुछने पर चालक ने उसके वाहन कार में अवैध गांजा भरा हुआ होना बताया, जिस पर कानुनी प्रावधानों एवं नियमानुसार आरोपी चालक अब्दुल गनी के कब्जेशुदा वाहन में से कुल 43.175 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया जाकर आरोपी चालक अब्दुल गनी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः अब्दुल गनी पुत्र रसुलभाई मैमन जाति मुसलमान उम्र 60 साल निवासी तीन दरवाजा हाथीखाना चौक पालनपुर पुलिस थाना पालनपुर पुर्व जिला बनासकांठा गुजरात।
पुलिस टीमः-
1. रविन्द्रपालसिह उ.नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना मंडार।
2. गणेटाराम हैड कानि. पुलिस थाना मंडार।
3. चुनाराम कानि, पुलिस थाना मंडार।
4. कुलदीपसिह कानि, पुलिस थाना मंडार।
5. सोहनलाल कानि, पुलिस थाना मंडार।
6 हनुमानराम कानि, पुलिस थाना मंडार।
7. हेमाराम कानि, पुलिस थाना मंडार।