PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-पंचायतीराज संस्थाओं के पुनर्गठन की प्रक्रिया 20 जनवरी यानी कल से शुरू हो जाएगी। रेवदर उपखंड में पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर स्थानीय लोग भी अपनी मांगे सामने रख रहे हैं। मंडार और अनादरा क्षेत्र को पंचायत समिति और सुलीवा के लोगों ने नई ग्राम पंचायत की मांग की है। वर्तमान में रेवदर में एक पंचायत समिति है, जिसमें 39 ग्राम पंचायत आती हैं।
मंडार और अनादरा को पंचायत समिति बनाने की मांग
मंडार क्षेत्र की आबादी 85 हजार से अधिक है। यहां के लोगों को अपने प्रशासनिक कार्यों के लिए 30-40 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। क्षेत्र में 13 पटवार मंडल और 49 राजस्व गांव हैं। पूर्व विधायक जगसीराम कोली सहित स्थानीय नागरिकों ने राजस्व मंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मंडार को पंचायत समिति का दर्जा देने की मांग की है।
वहीं अनादरा क्षेत्र की आबादी 60 हजार से अधिक है। यहां के लोग भी पंचायत समिति की मांग उठा रहे हैं। स्थानीय प्रतिनिधि दीपेन्द्र सिंह पीथापुरा ने बताया सिरोडी, गुलाबगंज, उड़वारिया समेत 20 से अधिक ग्राम पंचायतों को मिलाकर नई पंचायत समिति बनाई जा सकती है। मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सुलीवा को नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग
इसी बीच, सुलीवा के लोगों ने अपने गांव को रोहुआ से अलग करके नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है। सुलीवा, राजपुरा, उम्मेदपुरा और कुषमा गांवों की कुल आबादी 4,000 से अधिक है। वर्तमान में लोगों को रोहुआ पंचायत मुख्यालय तक पहुंचने के लिए 8 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि दूरी के कारण उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने अपनी मांग पूरी न होने पर आगामी चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी भी दी है।

