PALI SIROHI ONLINE
पिंटु अग्रवाल/युशूफ मेमन
सिरोही-डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार किशोरसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही एवं मनोज कुमार गुप्ता वृत्ताधिकारी रेवदर के सुपरविजन में गठित टीमों द्वारा दिनांक 08.10.2025 की रात्रि में रात्रिकालीन गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति का पुलिस द्वारा पीछा करने पर 04 देशी कटटे हथियार (पिस्टल) से भरा बैग फेंककर फरार होने की घटना का पर्दाफाश करते हुये दिनांक 30.10.2025 बैग फेंककर फरार हुये आरोपी सहित तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किये जाकर प्रकरण की घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश शुरू की गई। तलाश के दौरान प्रकरण की घटना में संलिप्त आरोपी रामेश्वर उर्फ बबलु उर्फ बलवंत पुत्र धुलादास जाति वैरागी निवासी हेमडा पुलिस थाना सुनेल जिला झालावाड को टीम द्वारा दिनांक 01.11.2025 को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण की घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश शुरू की गई। प्रकरण के अनुसंधान से आरोपी शंकरसिह पुत्र पर्वतसिह जाति सेंधिया राजपुत निवासी पटपडा पुलिस थाना सुसनेर जिला आगर मालवा मध्यप्रदेश की प्रकरण में जब्तशुदा अवैध हथियार के खरीद-फरोख्त में संलिप्पता पाई जाने पर आरोपी शंकर सिंह को दिनांक 02. 11.2025 को जिला आगर मालवा मध्यप्रदेश से टीम द्वारा दस्तीयाब किया जाकर बाद पुछताछ के गिरफ्तार किया गया, जिससे अनुसंधान जारी है।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये प्रकरण की घटना में संलिप्त अब तक 05 आरोपी सलीम, गफुर, शेर मोहम्मद, रामेश्वर उर्फ बबलु व शंकरसिह को गिरफ्तार किया गया है तथा शेष वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
शंकरसिह पुत्र पर्वतसिह जाति सेंधिया राजपुत निवासी पटपडा पुलिस थाना सुसनेर जिला आगर मालवा मध्यप्रदेश।
पुलिस टीमः-
1. दिनेशकुमार स.उ.नि. पुलिस थाना मण्डार।
2. भवानीसिह हैड कानि मय टीम साईबर सैल सिरोही।
3. अमराराम कानि पुलिस थाना मण्डार।
4. हनुमान राम कानि पुलिस थाना मण्डार ।
5. भंवरलाल कानि पुलिस थाना मण्डार।
