PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
मालपुरा में रावणा राजपूत समाज की आम बैठक संपन्न,मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चढ़ावो की लगाई बोलिया
तखतगढ 9 नवम्बर (खीमाराम मेवाडा) रविवार को आहत उपखंड के मालपुर स्थित अनूप स्वामी महाराज की झोपड़ी प्रांगण में रावणा राजपूत समाज 18 गाँव पट्टी की आम बैठक आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष करण सिंह मालपुरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक दौरान मंदिर निर्माण एवं आगामी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा कर । आगामी चढ़ावे की बोलियाँ लगाई गईं जिस मे कई समाजबंधुओ द्वारा राशि जमा कराई गई। कई सदस्य राशि जमा करवाने की प्रक्रिया में हैं। मंदिर निर्माण कार्य पूर्णतया प्रगति की ओर अग्रसर है। जिसको लेकर समाज में हर्ष और उत्साह का वातावरण देखने को मिला। बैठक में रावणा राजपूत समाज 18 गाँव पट्टी के कई समाजबंधु उपस्थित रहे।

