
PALI SIROHI ONLINE
भावाराम देवासी -पिंटु अग्रवाल चामुंडेरी
बाली उपखण्ड के नाना थाना क्षेत्र के मालनु ग्राम में प्रख्यात डेडेसी माताजी मन्दिर में अज्ञात चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम, मन्दिर में लगे सीसी टीवी फुटेज के साफ नजर आ रहा है कि 2 चोर मन्दिर का ताला तोड़ आत्मीयता से मूर्तियों ओर आस पास रखे कीमती सामान को चुरा कर ले जा रहे है।
एक सीसी टीवी फुटेज में दिख रहा है कि मंदिर प्रांगण में संभवतया पुजारी सो रहा है उसकी निगरानी करते हुए भी एक चोर नजर आ रहा है।
चोरी की घटना के बाद नाना थानाधिकारी रतन सिंह देवड़ा मय जाब्ता घटना स्थल पहुचे ओर सीसी टीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरो की तलाश तेज कर दी है। मन्दिर में हुई चोरी में कितना क्या माल सामान चोरी हुआ उसकी जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट किया जाएगा


