PALI SIROHI ONLINE
इंडिया स्टोन एंड टाइल शोकेस मैगज़ीन के पहले संस्करण का विमोचन ,किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के द्वारा संपन्न हुआ इंसेन्स मीडिया ग्रुप ने पत्थर और टाइल उद्योग के पब्लिकेशन में रखा कदम
तखतगढ 9 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) भारत के प्रमुख बी2बी मीडिया प्लेटफॉर्म, इंसेन्स मीडिया ग्रुप ने आज ‘इंडिया स्टोन एंड टाइल शोकेस’ पत्रिका के पहले संस्करण के शुभारंभ के साथ आधिकारिक तौर पर पत्थर और टाइल उद्योग में प्रवेश किया है। इस त्रैमासिक पत्रिका का पहला संस्करण, भारत की मार्बल राजधानी के रूप में प्रसिद्ध, राजस्थान के किशनगढ़ में उद्योग के दिग्गजों, नीति निर्धारक और विशेषज्ञों की उपस्थिति में जारी किया गया। मैगज़ीन का विमोचन एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर जैन, संरक्षक महावीर कोठरी एवं भगवती मशीन प्राइवेट लिमिटेड के यशवन्त शर्मा ने किया | इस मौके पर राजू गुप्ता, रमेश चाण्डक, शशिकान्त पाटोदिया, फिज्सी (FIGSI) के पूर्व अध्यक्ष ईशविंदर सिंह, चेयरमैन मदन जांगिड़, संयुक्त सचिव संजीव मोदी एवं सुनील दारड़ा उपस्थित रहे | लॉन्च के अवसर पर बोलते हुए, इंडिया स्टोन एंड टाइल शोकेस के संपादक और इंसेन्स मीडिया ग्रुप के संस्थापक और निदेशक दीपक गोयल ने कहा, “यह अत्यंत गर्व की बात है कि हम सबसे उपयुक्त स्थान पर इंडिया स्टोन एंड टाइल शोकेस पत्रिका का पहला संस्करण प्रस्तुत कर रहे हैं। यह पत्रिका जीवंत और निरंतर विकसित हो रहे पत्थर और टाइल उद्योग को एक भेंट है, जो भारत के वास्तुशिल्प और निर्माण परिदृश्य का एक आधारशिला है। इस मंच के माध्यम से, हमारा लक्ष्य गहन अंतर्दृष्टि, विशेषज्ञ विश्लेषण प्रदान करना और उद्योग को अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करने के लिए नवाचार को बढ़ावा देना है।”
पत्रिका के पहले संस्करण को उद्योग के हितधारकों से जबरदस्त समर्थन मिला है और वे सभी मिलकर इस क्षेत्र के भविष्य को आकार देने के लिए उत्सुक हैं।
किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुधीर जैन ने इस पहल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “किशनगढ़ हमेशा से भारत में मार्बल और पत्थर उद्योग में अग्रणी रहा है। इंडिया स्टोन एंड टाइल शोकेस का लॉन्च एक महत्वपूर्ण क्षण है, क्योंकि यह पूरे क्षेत्र के लिए ज्ञान-साझाकरण, कनेक्टिविटी और विकास के अवसरों की एक नई लहर लाएगा। मैं इंसेन्स मीडिया ग्रुप को उनकी दूरदृष्टि और उद्योग के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए बधाई देता हूं।”
इंडिया स्टोन एंड टाइल शोकेस के सेल्स हैड विजय पवार ने सभी का स्वागत किया एवं कोऑर्डिनेटर एन के मित्तल ने धन्यवाद ज्ञापित किया
इंसेन्स मीडिया ग्रुप के बारे में
2015 में स्थापित, इंसेन्स मीडिया ग्रुप भारत का पहला समर्पित बी2बी मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो कई उद्योगों में अपने अग्रणी ट्रेड पब्लिकेशन और ट्रेड फेयर के लिए जाना जाता है। एक मजबूत घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उपस्थिति के साथ, समूह ज्ञान साझाकरण, नवाचार और सहयोग के माध्यम से उद्योग के विकास को गति देने के लिए जाना जाता है |