PALI SIROHI ONLINE
जयपुर। जमवारामगढ़ उपखंड के रायपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित चेतावाली तलाई के पास बने एक मकान में शनिवार देर रात 10 फीट लम्बा मगरमच्छ घुसने से परिवार में अफरा-तफरी मच गई। मगरमच्छ को रेस्क्यू करने तक एक परिवार के लोग दो घंटे तक कमरे में कैद रहे।
जानकारी के अनुसार रायपुर गांव के पास चेतावाली तलाई के समीप रामफूल मीणा का मकान बना हुआ है। जिसमें रामफूल मीणा व उसके परिवार लोग कमरे का दरवाजा बंद करके सोए हुए थे। रविवार सुबह करीब पांच बजे जाग हुई तो मकान के आगे बने कमरों के पास मगरमच्छ बैठा हुआ दिखा तो वह घबरा गया। रामफूल वापस कमरे में घुस गया और स्थानीय लोगों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने वनविभाग के कार्मिकों को सूचना दी। सूचना के दो घंटे बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। गनीमत रही कि रात्रि के समय अगर कमरे से बाहर परिवार के लोग निकल जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था। वन विभाग की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर मगरमच्छ को बोरोदा बांध में ले जाकर छोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी मगरमच्छ कई बार गांव में घुस गया। लेकिन वन विभाग के जिम्मेदार
अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे।
वन विभाग की टीम आने तक रही दहशत
मकान में मगरमच्छ घुसने से परिवार के लोग दो घंटे तक कमरे में बंद रहे। कमरे के अंदर से एक दूसरे के पास फोन पर जानकारी लेते रहे। मगरमच्छ को रेस्क्यू करने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। इस मौके पर सहायक वनपाल भगवान सहाय जाट, वनरक्षक मुकेश कुमार मीणा, हिमांशु सांखला, हेमराज रैगर, नाथूलाल शर्मा, सहयोगी महादेव योगी, प्रभु दयाल शर्मा सहित अन्य वन विभाग के कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।