PALI SIROHI ONLINE
पाली | उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखंड के बीच सरोत्रा रोड स्टेशन पर ब्रिज पर आरसीसी बॉक्स डालने का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते जोधपुर- साबरमती ट्रेन 6 दिसंबर को रद्द रहेगी। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती ट्रेन 6 दिसंबर को जोधपुर से रवाना होकर आबूरोड तक संचालित होगी। यह आबूरोड-साबरमती स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी। गाडी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर ट्रेन 7 दिसंबर को साबरमती के स्थान पर आबूरोड स्टेशन से संचालित होगी।