PALI SIROHI ONLINE
आज मादा गॉव (देसूरी पंचायत समिति) के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 76 वे गणतंत्र दिवस को पंचायत समिति सदस्या लीलावती कवर राजपुरोहित, सरपंच पुष्पा सुथार, प्रधानाचार्य नेनाराम पसार ने राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया, छात्रों द्वारा मार्चपास्ट एवम शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया।
मंच पर विशेष आमंत्रित भंवरसिंह राजपुरोहित (महाराष्ट्र प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता) हिरसिंह एडवोकेट (वरिष्ठ भाजपा नेता) छात्रो को राष्ट्रीय पर्व पर मिष्ठान वितरण के भामाशाह रुपसिह बालुसिह, एवं देवाराम सुथार ने किया ।
सभी भामाशाहो का प्रधानाचार्य ने स्वागत किया। छात्रो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
ग्राम वासी भी बहुत भारी सख्या में उपास्थित रहे।
गणपतसिह, भंवरासिह देवीसिंह, जसवंतसिंह, गजेन्द्रसिंह, हरीसिंह, वा र्डपच देवीलाल पृथ्वीसिह राजपुरोहित
ओझा, रार्मासंह, ओगडराम माली, एवं कई ग्रामीण उपस्थित रहे।