PALI SIROHI ONLINE
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसुरी-मादा ग्राम विकास अधिकारी रामकेश मीणा का स्थानांतरण हुआ निरस्त यथा स्थिति के आदेश।
मादा के ग्रामीणों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक राणावत राज्य मंत्री देवासी का जताया आभार।
ग्राम विकास अधिकारी रामकेश मीणा का स्थानांतरण निरस्त करने हेतु मादा के ग्रामीणो ने बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत राज्य मंत्री ओटाराम देवासी को ज्ञापन सौंपा था । जिस पर संज्ञान लेते हुए विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत एव राज्य मंत्री ओटाराम देवासी भोपाजी के सहयोग से स्थानांतरण निरस्त किया गया
एडवोकेट अभयसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 3 जनवरी को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण तुरंत प्रभाव से निरस्त करने हेतु मादा की ग्रामीण लामबंद होकर राज्य मंत्री ओटाराम देवासी को ज्ञापन दिया साथ ही पूरे मामले को लेकर बाली विधायक पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत से भी मिल कर आदेश निरस्त करने की मांग की थी जिस पर विधायक राणावत ने तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए उक्त आदेश को निरस्त करवाया स्थानांतरण निरस्त होने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक राणावत का आभार व्यक्त किया। एडवोकेट अभय सिंह राजपुरोहित ने कहा की हमारे लोक लाड़ले विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत हमेशा कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहते हुए कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देते हैं हम तहेदिल से उनका आभार व्यक्त करते हैं।