PALI SIROHI ONLINE
बालोतरा-बालोतरा के मेगा हाईवे लूणी नदी ओवर ब्रिज पर देर रात एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर लूणी नदी के अंदर गिर गया। युवक बहाव में बहकर एक किलोमीटर दूर चला गया। बाइक को हाईवे पर क्षतिग्रस्त पड़ी देखकर लोगों को शक हुआ। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सर्च चलाने के दौरान एक किलोमीटर दूर युवक की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद 4.30 घंटे की मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात 10 बजे एक युवक जरूरी काम कर घर लौट रहा था। इसी दौरान मेगा हाईवे लूणी नदी ओवर ब्रिज पर अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे युवक लूणी नदी के अंदर गिर गया। लगभग 1 किलोमीटर तक युवक लूणी नदी के बहाव के अंदर बह गया। घटना के बाद बाइक को हाईवे पर क्षतिग्रस्त देख लोगों को शक हुआ, तो तुरंत बालोतरा पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर के बाद बालोतरा थाना अधिकारी ओम प्रकाश गोदारा और एसडीएम राजेश कुमार विश्नोई जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे
पुलिस प्रशासन ने आसपास में मौका मुआयना किया। वहीं लूणी नदी में मौका मुआयना करने के दौरान लूणी नदी से युवक की आवाज आने पर रेस्क्यू टीम के द्वारा देर रात 11:30 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू ऑपरेशन टीम ने लगभग 4:30 घंटे की मशक्कत के बाद युवक को झाड़ियां में फंसा होने से उसे सुरक्षित रूप से नदी के बाहव क्षेत्र से बाहर निकाला। युवक की पहचान अर्जुन (21) सुरेश कुमार माली निवासी साकरणा वेरा बालोतरा के रूप में हुई।
झाड़ी पकड़कर एक सुरक्षित जगह पर बैठा युवक
रेस्क्यू टीम के पारस माली ने बताया कि युवक लूणी नदी में गिरने के बाद लगभग 1 किलोमीटर दूर पानी के अंदर बह गया। युवक को थोड़ा बहुत तैरना आने के कारण नदी के एक किलोमीटर दूर जाकर झाड़ियां पकड़कर एक किसी सुरक्षित जगह पर जाकर बैठ गया। सुरक्षित स्थान पर बैठकर युवक ने लगातार आवाज देने पर लोगों ने तुरंत प्रभाव से रेस्क्यू ऑपरेशन कर युवक को सुरक्षित रूप से नदी से बाहर निकाला। रेस्क्यू ऑपरेशन में जनक माली, सीताराम माली, पारसमल माली, राहुल, नेमीचंद माली, मुकेश कुमार, राणु माली, ईश्वर माली सहित टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर युवक को सही सलामत बाहर निकाला