PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल/भावा राम देवासी
बाली उपखंड के लुन्दाडा ग्राम में श्री मंशापूर्ण महादेव जी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ आयोजन प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रदेश के विभिन्न भागों से श्रद्धालुओं ने पहुंचकर नवनिर्मित महादेव जी मंदिर के दर्शन कर महा प्रसादी का लाभ उठाया मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ वह पूर्ण आरती प्राण प्रतिष्ठा महाप्रक्षादी का आयोजन धूमधाम से किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी पूर्व मंत्री वह बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत बाली प्रधान प्रतिनिधि सामता राम गरासिया बीजेपी जिला पूर्व महामंत्री प्रताप सिंह भाटी जिला परिषद सदस्य जयंतीलाल मीणा भाजपा नेता मोहनलाल देवासी पादरला लुन्दाडा सरपंच जवारा राम मीणा ठंडीबेरी सरपंच केसाराम गरासिया उप सरपंच केराराम देवासी समाज सेवक नाहर सिंह सोढा, समाज सेवक भवर सिंह पंवार तोलाराम गरासिया सरपंच कोयलवाव अतिथि रहे
मंदिर प्रतिष्ठा निर्माण में विशेष सहयोग भंवर सिंह पुत्र पदम सिंह पंवार निवासी लुन्दाडा भबूत मल प्रभु जी लोहार वह मांगीलाल पुत्र भेराराम लोहार व फले चुनरी महाप्रसादी के लाभार्थी दानदाता भामाशाह नाहर सिंह पुत्र छोग सिंह जाति सोढा निवासी लुन्दाडा व तोरण के लाभार्थी दलपत सिंह पुत्र सरदार सिंह जाति देवड़ा शिवलिंग मूर्ति स्थापना समाज सेवक नाहर सिंह पुत्र छोग सिंह सोढा अमर ध्वजा के लाभार्थी दानदाता भंवर सिंह पुत्र पदम सिंह जाति पंवार दंड स्थापना के लाभार्थी मांगीलाल पुत्र भेरा राम लौहार कलश शिखर स्थापना के लाभार्थी भबूत मल पुत्र प्रभु जी लोहार कलश सामरण के लाभार्थी मां सरिया देवी प्रजापत समाज लुन्दाडा पार्वती माता की मूर्ति स्थापना के लाभार्थी नोप सिंह पुत्र अजीत सिंह सोढा शिवलिंग के अभिसेक करने के लाभार्थी जगत सिंह पुत्र जबर सिंह सोढ़ा मंदिर में गणेश स्थापना के लाभार्थी भबूत मल प्रभु राम लोहार हनुमान मूर्ति स्थापना के लाभार्थी जोतराम पुत्र लाला जी प्रजापत मंदिर में मोबन स्थापना के लाभार्थी मदन सिंह पुत्र उम्मेद सिंह सोढा सहित विभिन्न दानदाताओं भामाशाह बोली दाताओं का भी प्रतिष्ठा महोत्सव कमेटी द्वारा बहुमान किया गया
इस कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी ने मंशापूर्ण महादेव मंदिर महोत्सव को लेकर देवनगरी लुन्दाडा की सराहना करते हुए धर्म पुण्य कार्यक्रमों में सदैव अग्रणी रहने की बात बताई
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने महादेव मंदिर के दर्शन कर अच्छी बरसात व खुशाली की कामना करते हुए उन्होंने मंदिर निर्माण कलाकारी सजावट व्यवस्था को लेकर ग्रामीण मंदिर ट्रस्ट को बधाई देते हुए उन्होंने लुन्दाडा को देवनगरी बताते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों की वजह से ही कोरोना जैसी महामारी से अपना क्षेत्र सुरक्षित निकला है वही बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि क्षेत्र में विकास की कोई कमी आने नहीं दी जाएगी उन्होंने बाली में जिला चिकित्सालय भन्दर में प्राथमिक चिकित्सालय सहित विभिन्न प्रमुख मार्गों के साथ प्रगति सील कार्य को भी बताया वही लुन्दाडा चामुंडेरी सड़क मार्ग व लुन्दाडा ग्राम में नर्सिंग कर्मी की नियुक्ति को लेकर भी उन्होंने भजनलाल सरकार की सराहना करते हुए कहा कि भजनलाल सरकार वर्तमान में करीबन 8000 से अधिक नर्सिंग कर्मियों की भर्ती करने जा रही है जिससे कि राजस्थान के हर उस उप स्वास्थ्य केंद्र पर रिक्त पद जल्दी भर जाने की उम्मीद जताई उन्होंने पूर्व कांग्रेस सरकार को कट घेरे में खड़ा करते हुए बिजली समस्या के लिए गहलोत सरकार को दोषी बताया वही गहलोत सरकार के आखिरी बजट में बाली सहित राजस्थान में की गई विभिन्न घोषणाओ को भी छोटी घोषणा बताया वह कहा कि वर्तमान में भजनलाल सरकार का पहला बजट उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा पेश किया गया जो आमजन गरीब किसान के हित में है मुख्यमंत्री ने जिला स्तर ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को मापदंड के अनुसार जमीन आवंटन सहित कार्य प्रगति के लिए विभिन्न निर्देश दिए
पाली जिला भाजपा पूर्व जिला महामंत्री प्रताप सिंह भाटी भी प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुंचे जहां प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में श्री मंशा पूर्ण महादेव जी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कमेटी द्वारा माला साफा पहनकर भव्य स्वागत किया गया इस दौरान पूर्व महामंत्री भाजपा नेता प्रताप सिंह भाटी ने लुन्दाडा ग्राम में सदैव आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों कि सरहाना करते हुए मंशा पूर्ण महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी व्यवस्था को लेकर प्रतिष्ठा कमेटी की सराहना की वही श्री भाटी ने पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी वह बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत से क्षेत्र के विकास के संबंध में काफी देर चर्चा की
इस दौरान लुन्दाडा सरपंच ज्वारा राम मीणा उप सरपंच केराराम देवासी समाजसेवी नाहर सिंह सोढा पूर्व सरपंच दिलीप मीणा नाना युवा मोर्चा अध्यक्ष हरयेश सिंह भाटी समाजसेवी भंवर सिंह पवार पूर्व सरपंच पूरण सिंह मीणा भन्दर मुकेश बोहरा प्रवक्ता हरि सिंह पवार शेर सिंह नाथू सिंह मदन सिंह राठौड हनुमत सिंह करण सिंह भरत सिंह जगत सिंह अर्जुन सिंह पवार सहित 36 कॉम के पंच पटेल बुजुर्ग माता बहने विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद रहे
वीडियो
https://www.instagram.com/reel/C-fWN0NsdEn/?igsh=Nng2NGl2Z3IzMzNs
Video