PALI SIROHI ONLINE
लुणावा-विशाल प्रभात फेरी और संगीतमय सुंदरकांड पाठ का होगा आयोजन….
लुणावा। भगवान श्री राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव को 11 जनवरी को एक वर्ष पूर्ण होने पर सुंदरकांड हनुमान मंडली लुणावा के तत्वावधान में शनिवार को प्रातः 6.00 बजे से विशाल प्रभात फेरी(डी. जे. के साथ )* का सुभारंभ बस स्टैंड लुणावा स्थित हनुमान जी मंदिर से प्रारंभ होगी जो चारभुजा जी मंदिर, आशापुरा जी, ठाकुर जी, जलेरी माताजी, शनिश्वर जी, ढाल,करनवा हनुमान जी मंदिर होते हुए पुनः बस स्टैंड हनुमानजी मंदिर आयेगी जहा प्रसाद वितरण के बाद समापन होगा। वही शाम को 6.00 बजे विशाल संगीतमय सुंदरकांड पाठ बस स्टैंड हनुमान जी मंदिर लुणावा पर आयोजित होगा।
सुंदरकांड पाठ आसान और पाट पर बैठकर किया जायेगा। सुंदरकांड पाठ के बाद महाआरती और प्रसाद की व्यवस्था होगी।
रात्रि को भजन संध्या का भी आयोजन रखा गया है। इसको लेकर लुणावा और करनवा के भक्त और सुंदरकांड हनुमान मंडली के सदस्य जुटे हुए है।