PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के लुन्दाडा ग्राम में श्री मंशा पूर्ण महादेव जी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में 36 कॉम के सहयोग से विशाल सफलता पूर्ण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित होने वह इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजकों द्वारा सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा को आमंत्रित करने के बावजूद सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा के उसी दिन अपने उदयपुर निवास पर आवश्यक पूजा पाठ कार्यक्रम निर्धारित होने पर देवनगरी लुन्दाडा में आयोजित श्री मनसा पूर्ण महादेव जी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित नहीं होने के बावजूद विशाल कार्यक्रम प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होने पर श्री मंशापूर्ण महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कमेटी के सदस्य समाज सेवक फले चुनरी महा प्रसादी के आयोजक दानदाता नाहर सिंह पुत्र छोग सिंह जाति सोढा निवासी लुन्दाडा का माला साफा पहनाकर चामुंडेरी पंचायत में लुंदड़ा के समस्त ग्रामीणों वह भक्त जनों का सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने आभार जताया है